महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले श्रीलंका की महिला टीम ने पाकिस्तान को 1998 में 309 रन से हराया था. फोटो: ANI
दूसरी पारी में भारत ने 6 विकेट पर 186 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 479 रन का टारगेट मिला दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 131 रन पर सिमट गई. फोटो: ANI
पहली इनिंग में भारत ने 428 रन बनाए, फिर इंग्लैंड को पहली पारी में 136 रन पर समेट दिया. इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत को 292 रन की बढ़त मिली. फोटो: ANI
दीप्ति प्लेयर ऑफ द मैच रहीं. दीप्ति ने दोनों पारियों को मिलाकर 9 विकेट लिए. दीप्ति ने पहली पारी में 5.3 ओवर में 7 रन देकर 1.27 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट लिए. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 8 ओवर में 32 रन देकर 4 की इकोनॉमी रेट से 4 विकेट लिए. फोटो: ANI