जाधव भी बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में 19वें ओवर में टिरिपानो की गेंद पर चिगुम्बुरा को कैच थमा बैठे। उन्होंने अपनी पारी में 42 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का लगाया।
अक्षर पटेल ने अंतिम ओवरों में 11 गेंदों में 20 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी का इकलौता छक्का अंतिम ओवर में मारा।
टीम ने 17 के कुल स्कोर पर चामु चिबाबा (5) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद हेमिल्टन मासाकाड़्जा (15) ने वुसिमुजी सिबांडा (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 57 रनों तक पहुंचाया।
तीन रन बाद सिबांडा भी पवेलियन लौट गए। पीटर जोसेफ मूर (26) को 87 के कुल स्कोर पर चहल ने पवेलियन भेज जिम्बाब्वे को बड़ा झटका दिया। मैल्कम वालेर (10) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए।
जिम्बाब्वे को अंतिम ओवर में 21 रनों की जरूरत थी। कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने पिछले मैच के हीरो तेज गेंदबाज सरन को गेंद थमाई। टिमयसेन मारुमा (नाबाद 23) ने सरन की पहली गेंद पर मिडविकेट पर शानदार छक्का जड़ सभी की धड़कनें बढ़ा दी।