विज्ञापन

IND vs AUS: मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

रोहित शर्मा के नाम विश्व कप से जुड़ा एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वे विश्व कप में भारत की कप्तानी करने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं.

  • ICC वनडे विश्व कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया चेन्नई के चिदम्बरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरी थी. फोटो: AFP
  • टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वो जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. फोटो: AFP
  • भारतीय टीम पहले गेंदबाजी की थी. टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में मैदान पर कदम रखते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो गया है. फोटो: AFP
  • दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वनडे विश्व कप में भारत के लिए सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं. फोटो: AFP
  • रोहित शर्मा ने इस मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा है. मोहम्मद अजहरुद्दीन 1999 में 36 साल 124 दिन की उम्र में भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में कप्तानी करने उतरे थे. फोटो: AFP
  • रोहित शर्मा 36 साल 161 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर बतौर कप्तान उतरे थे. फोटो: AFP
  • इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 2007 में 34 साल 71 दिन की उम्र में भारत के लिए विश्व कप में कप्तानी की थी. फोटो: PTI
  • जबकि धोनी इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर है. उन्होंने 2015 में 33 साल 262 दिन की उम्र में कप्तानी की थी. चौथे स्थान पर वेंकटराघवन हैं. फोटो: PTI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com