विज्ञापन

तमिलनाडु में चक्रवात मिचौंग का असर, कई ज़िलों में बारिश, सड़कों पर भरा पानी

तमिलनाडु में चक्रवात मिचौंग का असर दिखने लगा है. कई जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा है. जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

  • भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, चक्रवाती तूफान तीन दिसंबर को रात साढ़े ग्यारह बजे पुडुचेरी से करीब 210 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व, चेन्नई से 150 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित है. इसके पांच दिसंबर को पूर्वाह्न उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर मजबूत होकर आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम के समुद्र तट से टकराने की संभावना है. फोटो: पीटीआई
  • चेन्नई में तेज हवा और बारिश के कारण कई स्थानों पर पेड़ उखड़कर गिर गए. फोटो: पीटीआई
  • जलभराव के कारण वाहन पानी में डूब गए. प्रशासन अलर्ट मोड पर है. फोटो: पीटीआई
  • चेन्नई के पल्लीकरनई इलाके में भारी बारिश के चलचे तालाब का पानी वहां बने अपार्टमेंट में घुस गया. जिसकी वजह से पार्किंग में खड़ी गाड़ियां पानी के तेज बहाव में बह गईं. फोटो: पीटीआई
  • चक्रवात की वजह से रेल एवं हवाई सेवाओं को रद्द किया गया है या उनमें देरी हुई है. फोटो: पीटीआई
  • राहत-बचाव के लिए NDRF की 21 टीमों को तैनात किया गया है. फोटो: पीटीआई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com