मात्र 6750 रुपये में मिल रहा 36,990 वाला 40 इंच Smart TV, इस ऑफर से होगा फायदा ही फायदा
Flipkart पर iFFALCON by TCL F53 40 inch Smart TV पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।
-
एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो पुराना या मौजूदा टीवी एक्सचेंज में देने पर 7,500 रुपये की बचत हो सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 7,499 रुपये हो जाएगी। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले टीवी की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।