मकर संक्रांति पर गृह मंत्री अमित शाह ने उड़ाई पतंग, भगवान जगन्नाथ के किए दर्शन
Updated: 14 जनवरी, 2023 04:13 PM
देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मकर संक्रांति पर्व मनाने के लिए अपने गृहनगर गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ मंदिर के दर्शन किए और बाद में पतंगबाज़ी भी की.
अहमदाबाद में गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ भगवान जगन्नाथ मंदिर के दर्शन किए. (फोटो: पीटीआई)
भगवान जगन्नाथ मंदिर के पुजारी गृह मंत्री अमित शाह को तिलक लगाते हुए. (फोटो: पीटीआई)
गृह मंत्री ने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद भी लिया. (फोटो: पीटीआई)
मंदिर में पूजा करने के बाद गृह मंत्री शाह मंदिर के हाथियों को खाना खिलाते हुए. (फोटो: पीटीआई)
'मकर संक्रांति' पर्व पर गृह मंत्री अमति शाह ने पतंगबाज़ी भी की. (फोटो: पीटीआई)
गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी पत्नी के साथ अहमदाबाद में 'मकर संक्रांति' का त्योहार मनाते हुए फल भी खरीदे. (फोटो: पीटीआई)