अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने 7 सितंबर 2013 को ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना) में अपने 125वें अधिवेशन में टोक्यो को मेजबान शहर घोषित किया था. फोटो: विमल मोहन
टोक्यो ओलिंपिक का आयोजन 24 जुलाई से 9 अगस्त 2020 के बीच टोक्यो में होना है. इन खेलों के मेजबानी के लिए टोक्यो के अलावा मैड्रिक और इस्तांबुल भी दावेदार थे, लेकिन आखिरकार बाजी टोक्यो के हाथ लगी. फोटो: विमल मोहन