विज्ञापन

एक नजर टोक्यो ओलिंपिक गेम्‍स विलेज के भव्‍य जिम पर

  • खिलाड़ियों के लिए बनाए गए जिम में सभी तरह के एक्‍सरसाइज इक्विपमेंट रखे गए हैं. फोटो: विमल मोहन
  • जिम के हर हिस्‍से में plexiglass लगाया गया है और इसे कोविड मानदंड को ध्‍यान में रखते हुए बनाया गया है. फोटो: विमल मोहन
  • ओलंपिक इस बार कोरोना संक्रमण के साये में हो रहा है. ज्यादातर आयोजन बिना दर्शकों के ही आय़ोजित किए जाएंगे. फोटो: विमल मोहन
  • अंतरराष्‍ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने 7 सितंबर 2013 को ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना) में अपने 125वें अधिवेशन में टोक्यो को मेजबान शहर घोषित किया था. फोटो: विमल मोहन
  • टोक्‍यो ओलिंपिक का आयोजन 24 जुलाई से 9 अगस्त 2020 के बीच टोक्यो में होना है. इन खेलों के मेजबानी के लिए टोक्‍यो के अलावा मैड्रिक और इस्‍तांबुल भी दावेदार थे, लेकिन आखिरकार बाजी टोक्‍यो के हाथ लगी. फोटो: विमल मोहन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com