होमफोटोहैप्पी बर्थडे 'भाईजान', जानें सलमान की लाइफ से जुड़ी कुछ रोचक बातें
हैप्पी बर्थडे 'भाईजान', जानें सलमान की लाइफ से जुड़ी कुछ रोचक बातें
बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान का आज बर्थडे है और वे 53 साल के हो गए हैं. सलमान उन चुंनिंदा हस्तीयों में से एक हैं जिन्होंने बॉलीवुड की दुनिया भर में अलग पहचान बनाई. सलमान ने बॉलीवुड के इतिहास को कई ऐसी फिल्में दी हैं, जिन्हें दर्शक बार-बार देखना पंसद करते हैं. हालांकि, उनके फिल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव भी आए. तो आइए जानते हैं सलमान के जीवन से जुड़े कुछ रोचक पल.
सलमान के कई हाई-प्रोफाइल अफेयर रहे, जिनमें उनका नाम मॉडल संगीता बिजलानी, अभिनेत्री सोमी अली, ऐश्वर्या राय बच्चन और कटरीना कैफ के साथ जुड़ा. ऐसा माना जा रहा है कि फिलहाल वे यूलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं.
इसके बाद सलमान उभरते हुए सितारे की तरह सामने आने लगे और 1990 में आई उनकी फिल्म 'बागी' और 'पत्थर के फूल', 'सनम बेवफा' और 'साजन' बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रहीं.
कामयाबी की सीढ़ी चढ़ने लगे सलमान ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. उनकी फिल्में 'जुड़वा', 'प्यार किया तो डरना क्या', 'हम दिल दे चुके सनम', 'बीवी नंबर 1', 'हम साथ साथ हैं' जैसी फिल्में दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं.
साल 2000 सलमान के लिए कुछ खास नहीं रहा, क्योंकि 6 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा नहीं कर पाईं. हालांकि, हर 'दिल जो प्यार करेगा' और 'चोरी-चोरी चुपके-चुपके' ने अच्छा प्रदर्शन किया.
2008 में सलमान की किसी भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया - 'हीरो', 'युवराज', गॉड तुसी ग्रेट हो' और 'हैलो' बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रहीं. सलमान की 2009 की पहली फिल्म 'वांटेड' थी, जिसे कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने द्वारा निर्देशित किया था.
फिल्म 'दबंग' में सलमान के इंस्पेक्टर चुलबुल रॉबिन हुड पांडे के किरदार को काफी पंसद किया गया. इस फिल्म से शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत की.
यशराज बैनर के साथ सलमान की पहली फिल्म 'एक था टाइगर',15 अगस्त 2012 को रिलीज़ हुई थी. आमिर खान की 3 इडियट्स के बाद यह दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई.
'बजरंगी भाईजान' की सफलता के बाद करीना कपूर खान और सोनम कपूर के साथ सलमान 'प्रेम रतन धन पायो' में नजर आए. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.
2015 में आई फिल्म 'सुल्तान' में सलमान खान के अभिनय को काफी पसंद किया गया. अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उन्होंने एक हरियाणवी पहलवान के रूप में काम किया.
सलमान खान की अगली फिल्म थी 'ट्यूबलाइट'. इस फिल्म में उनके साथ चीनी एक्ट्रेस झू-झू नजर आईं. यह फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट salmankhanfanclub से ली गई है. इसके बाद सलमान खान को 'टाइगर ज़िंदा है' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ थीं.
फिल्मों के अलावा, सलमान खान धर्मार्थ के कार्यों से भी जुड़े रहे हैं. उन्होंने एनजीओ बीइंग ह्यूमन की स्थापना की. 2011 में, उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस सलमान खान बीइंग ह्यूमन प्रोडक्शंस लॉन्च किया.