51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान
सुपरस्टार सलमान खान अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. यह साल बॉलीवुड के भाईजान के लिए बेहद यादगार रहा, उन्होंने 'सुल्तान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया. जन्मदिन के मौके पर आइए डालते हैं बॉलीवुड में सलमान के अब तक के सफर पर एक नजर...
-
सलमान खान का असली नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है, उनका जन्म 27 दिसंबर,1965 को इंदौर में हुआ था. वह स्क्रीनप्ले राइटर सलीम खान के सबसे बड़े बेटे हैं, उनकी मां का नाम सलमा (सुशीला चरक) है. बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री और कैबरे डांसर हेलेन उनकी सौतेली मां हैं. हेलेन और सलमान ने 'हम दिल दे चुके सनम' और 'खामोशी' में साथ काम किया है. सलमान खान के दो भाई अरबाज और सोहेल हैं, उनकी दो बहने अलवीरा और अर्पिता हैं. अलवीरा की शादी फिल्मकार अतुल अग्निहोत्री से हुई है.
-
सलमान खान लम्बे समय से बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर बने हुए हैं. हालांकि वह संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय बच्चन और कैटरीना कैफ जैसी अभिनेत्रियों के साथ सीरियस रिलेशनशिप्स में भी रहे पर उनकी शादी नहीं हो पाई. खबरें हैं कि इन दिनों वह रोमानिया की टीवी अभिनेत्री यूलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं.
-
मुख्य अभिनेता के रूप में उनकी पहली फिल्म सूरज बड़जात्या की 'मैंने प्यार किया' थी. यह फिल्म उस जमाने में भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई और इसने सलमान खान को स्टार बना दिया. फिल्म में अपने रोल के लिए उन्होंने फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी अपने नाम किया.
-
साल 1996 से लेकर 1999 के बीच सलमान ने कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप फिल्में दीं. 1996 में आई संजय लीला भंसाली की 'खामोशी' बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई, हालांकि इसे आलोचकों द्वारा काफी सराहा गया था. इसके अलावा उन्होंने 'जीत', 'जुड़वां', 'प्यार किया तो डरना क्या', 'हम दिल दे चुके सनम', 'बीवी नंबर 1' और 'हम साथ साथ हैं' जैसी सफल फिल्मों में काम किया. उन्होंने शाहरुख खान अभिनीत करण जौहर की डायरेक्शनल डेब्यू 'कुछ कुछ होता है' में मेहमान भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें सहायक अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया.
-
साल 2008 में सलमान की 'हीरोज़', 'युवराज', 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' और 'हैलो' आई, सभी फिल्में असफल साबित हुईं. साल 2009 में प्रभु देवा के निर्देशन में बनी 'वांटेड' आई जिसे रिलीज के पहले सप्ताह में ही हिट घोषित कर दिया गया. इसके बाद 'मैं और मिसेज़ खन्ना' और 'लंदन ड्रीम' बुरी तरफ फ्लॉप हुईं.साल 2010 में आई 'वीर' भी असफल हुई.
-
सलमान खान कई कानूनी मामलों की वजह से भी सुर्खियों में रहे. मुंबई की एक सेशन कोर्ट ने साल 2002 के हिट एंड रन मामले में सलमान को दोषी पाया, हालांकि बॉम्बे हाइकोर्ट ने सेशन कोर्ट के फैसले को पलटते हुए सलमान खान को इस मामले से बरी कर दिया. सलमान पर फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान चिंकारा और काले हिरण के शिकार का भी आरोप है.
-
फिल्मों के अलावा सलमान खान अपने एनजीओ बींग ह्यूमन के जरिए सामाजिक कार्य करते रहते हैं. इसके तहत जरूरतमंदों के लिए फंड जमा करने के लिए वे ज्वेलरी, कपड़े आदि का निर्माण और बिक्री करते हैं. नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म 'चिल्लर पार्टी' का निर्माण सलमान खान ने किया था.