NDTV Khabar

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

Updated: 27 दिसंबर, 2016 07:25 AM

सुपरस्टार सलमान खान अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. यह साल बॉलीवुड के भाईजान के लिए बेहद यादगार रहा, उन्होंने 'सुल्तान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया. जन्मदिन के मौके पर आइए डालते हैं बॉलीवुड में सलमान के अब तक के सफर पर एक नजर...

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

51 साल के हुए सुपरस्टार सलमान खान.

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

सलमान खान का असली नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है, उनका जन्म 27 दिसंबर,1965 को इंदौर में हुआ था. वह स्क्रीनप्ले राइटर सलीम खान के सबसे बड़े बेटे हैं, उनकी मां का नाम सलमा (सुशीला चरक) है. बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री और कैबरे डांसर हेलेन उनकी सौतेली मां हैं. हेलेन और सलमान ने 'हम दिल दे चुके सनम' और 'खामोशी' में साथ काम किया है. सलमान खान के दो भाई अरबाज और सोहेल हैं, उनकी दो बहने अलवीरा और अर्पिता हैं. अलवीरा की शादी फिल्मकार अतुल अग्निहोत्री से हुई है.

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

सलमान खान लम्बे समय से बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर बने हुए हैं. हालांकि वह संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय बच्चन और कैटरीना कैफ जैसी अभिनेत्रियों के साथ सीरियस रिलेशनशिप्स में भी रहे पर उनकी शादी नहीं हो पाई. खबरें हैं कि इन दिनों वह रोमानिया की टीवी अभिनेत्री यूलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं.

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

सलमान खान ने फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से सहायक अभिनेता के रूप में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

मुख्य अभिनेता के रूप में उनकी पहली फिल्म सूरज बड़जात्या की 'मैंने प्यार किया' थी. यह फिल्म उस जमाने में भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई और इसने सलमान खान को स्टार बना दिया. फिल्म में अपने रोल के लिए उन्होंने फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी अपने नाम किया.

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

साल 1990 में उनकी एक ही फिल्म 'बागी' रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई. इसके बाद साल 1991 में उन्होंने 'पत्थर के फूल', 'सनम बेवफा' और 'साजन' के रूप में एक के बाद एक तीन सफल फिल्में दी.

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

इन सफल फिल्मों के बावजूद साल 1992-93 में उन्होंने 'सूर्यवंशी', 'एक लड़का एक लड़की', 'जागृति', 'निश्चय', 'चंद्र मुखी' और 'दिल तेरा आशिक' जैसी असफल फिल्मों में काम किया.

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

साल 1994 में एक बार फिर सूरज बड़जात्या ने उनके साथ 'हम आपके हैं कौन' बनाई, इस फिल्म में माधुरी दीक्षित उनकी सह-कलाकार थीं. यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. इस फिल्म में सलमान खान के किरदार को काफी पसंद किया गया.

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

साल 1994 में सलमान खान की तीन और फिल्में रिलीज हुईं. इनमें से 'अंदाज अपना अपना' बॉलीवुड की सदाबहार फिल्मों में शुमार है, फिल्म में आमिर खान सलमान के सहकलाकार थे.

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

साल 1995 में राकेश रोशन की ब्लॉकबस्टर हिट 'करण अर्जुन' आई जिसमें शाहरुख खान सलमान के सह-अभिनेता थे. इस फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित थी.

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

साल 1996 से लेकर 1999 के बीच सलमान ने कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप फिल्में दीं. 1996 में आई संजय लीला भंसाली की 'खामोशी' बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई, हालांकि इसे आलोचकों द्वारा काफी सराहा गया था. इसके अलावा उन्होंने 'जीत', 'जुड़वां', 'प्यार किया तो डरना क्या', 'हम दिल दे चुके सनम', 'बीवी नंबर 1' और 'हम साथ साथ हैं' जैसी सफल फिल्मों में काम किया. उन्होंने शाहरुख खान अभिनीत करण जौहर की डायरेक्शनल डेब्यू 'कुछ कुछ होता है' में मेहमान भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें सहायक अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया.

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

साल 2000 में सलमान खान सफल फिल्में नहीं दे पाए, इस साल उन्होंने 6 फिल्मों में काम किया जिनमें से 'हर दिल जो प्यार करेगा' और 'चोरी चोरी चुपके चुपके' को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया.

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

2000 के दशक में उनकी पहली सफल फिल्म साल 2003 में आई 'तेरे नाम' थी. बॉक्स ऑफिस में सफलता के साथ-साथ सलमान खान को उनके अभिनय के लिए आलोचकों द्वारा सराहा गया.

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

सलमान ने 'मुझसे शादी करोगी', 'नो एंट्री' और 'मैंने प्यार क्यूं किया' जैसी कॉमिक फिल्मों में काम किया जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया.

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

साल 2006-07 में बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा सलमान खान का जादू.

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

हालांकि, सुपरहिट फिल्म 'पार्टनर' ने न केवल सलमान खान की पॉपुलैरिटी को बढ़ाया बल्कि अभिनेता गोविंदा के करियर को भी एक नई शुरुआत दी. उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म 'मैरीगोल्ड' असफल साबित हुई.

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

साल 2008 में सलमान की 'हीरोज़', 'युवराज', 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' और 'हैलो' आई, सभी फिल्में असफल साबित हुईं. साल 2009 में प्रभु देवा के निर्देशन में बनी 'वांटेड' आई जिसे रिलीज के पहले सप्ताह में ही हिट घोषित कर दिया गया. इसके बाद 'मैं और मिसेज़ खन्ना' और 'लंदन ड्रीम' बुरी तरफ फ्लॉप हुईं.साल 2010 में आई 'वीर' भी असफल हुई.

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

साल 2010 में ही सलमान खान की 'दबंग' रिलीज हुई जिससे सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. फिल्म सुपरहिट साबित हुई.

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

साल 2011 में सलमान की 'रेडी' और 'बॉडीगार्ड' रिलीज हुई, दोनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुई और दोनों ही बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ने में सफल हुईं.

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' आमिर खान की '3 इडियट्स' के बाद बॉलीवुड के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई. फिल्म में रॉ एजेंट के रूप में सलमान खान का किरदार काफी पसंद किया गया.

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

साल 2012 के अंत में सलमान की 'दंबग 2' रिलीज हुई जिसने '3 इडियट' के ओपनिंग वीकेंड की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

2013 में सलमान की एक भी फिल्म नहीं आई, 2014 में वह अपने भाई सोहेल खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'जय हो' में नजर आए. इस फिल्म का मैसेज 'थैंक्यू मत बोलो,तीन जरूरतमंद लोगों की मदद कर देना' लोगों को काफी पसंद आया.

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

सलमान खान की 'किक' ने कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड अपने नाम किए और रिलीज के 11 दिनों के अंदर ही 200 करोड़ कमाने में सफल हो गई.

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

साल 2015 में सलमान ने 'बजरंगी भाईजान' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. दोनों फिल्मों ने 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया.

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

इस साल रिलीज हुई सलमान की 'सुल्तान' को काफी पसंद किया गया, सलमान ने हरियाणवी पहलवान का किरदार निभाया था. फिल्म 600 से ज्यादा का कारोबार किया.

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

सलमान खान की अगली फिल्म कबीर खान के निर्देशन में बन रही 'ट्यूबलाइट' होगी. फोटो- salmankhanfanclub

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

सलमान खान कई कानूनी मामलों की वजह से भी सुर्खियों में रहे. मुंबई की एक सेशन कोर्ट ने साल 2002 के हिट एंड रन मामले में सलमान को दोषी पाया, हालांकि बॉम्बे हाइकोर्ट ने सेशन कोर्ट के फैसले को पलटते हुए सलमान खान को इस मामले से बरी कर दिया. सलमान पर फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान चिंकारा और काले हिरण के शिकार का भी आरोप है.

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

फिल्मों के अलावा सलमान खान अपने एनजीओ बींग ह्यूमन के जरिए सामाजिक कार्य करते रहते हैं. इसके तहत जरूरतमंदों के लिए फंड जमा करने के लिए वे ज्वेलरी, कपड़े आदि का निर्माण और बिक्री करते हैं. नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म 'चिल्लर पार्टी' का निर्माण सलमान खान ने किया था.

51 साल के हुए बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान

जन्मदिन मुबारक हो सलमान खान!

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com