विज्ञापन

तस्वीरें: आर्किटेक्ट बनना चाहती थीं ऐश्वर्या, जानें फिर क्यों चुना फिल्मी करियर

मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के 3 साल बाद 1997 में ऐश्वर्या ने तमिल फिल्म 'इरुवर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की.

  • ऐश्वर्या राय बच्चन, जिन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला के रूप में जाना जाता है आज 46 साल की हो गई हैं. कई अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों का चेहरा बने रहने से लेकर आराध्या की मां बनने तक पूर्व मिस वर्ल्ड का जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. ऐश्वर्या ने 2015 में फिल्म 'जज़्बा' के साथ फिल्मी परदे पर वापसी की. उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर नज़र डालते हैं उनके फिल्मी करियर पर.
  • ऐश्वर्या का जन्म 1 नवंबर 1973 को मैंगलोर में हुआ था. उनका परिवार बन्त समुदाय से ताल्लुक रखता है और तुलु बोलता है. ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज राय मरीन बायोलॉजिस्ट थे, जबकि उनकी मां वृंदा राय एक लेखक हैं. ऐश्वर्या के बड़े भाई आदित्य राय मर्चेंट नेवी में हैं.
  • ऐश्वर्या ने मुंबई के आर्य विद्या मंदिर हाई स्कूल से पढ़ाई शुरु करने के बाद जय हिंद कॉलेज ज्वॉइन किया. इसके बाद रूपारेल कॉलेज से एचएससी की डिग्री पूरी की. कॉलेज में रहते हुए वो आर्किटेक्ट बनना चाहती थीं. हालांकि उनका करियर मॉडलिंग से शुरू हुआ और 1994 के मिस इंडिया पेजेंट में वह सुष्मिता सेन से ताज गंवाकर दूसरे स्थान पर रहीं. 1994 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में 86 प्रतिभागियों को हराकर उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब हासिल किया.
  • ब्यूटी क्वीन्स की परम्परा के मुताबिक ऐश्वर्या ने भी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया. मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के 3 साल बाद 1997 में ऐश्वर्या ने तमिल फिल्म 'इरुवर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. ये फिल्म द्रविड़ राजनेता एम जी रामचंद्रन और एम करुणानिधि के जीवन से संबंधित कहानी पर आधारित थी. इस फिल्म में उन्होंने जयललिता की भूमिका निभाई. मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की. इसी साल ऐश्वर्या ने राहुल रवैल की फिल्म 'और प्यार हो गया' से बॉलीवुड डेब्यू किया. ऐश्वर्या ने मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यूकमर फीमेल के लिए स्क्रीन अवार्ड जीता, लेकिन वह फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने से नहीं बचा पाईं. उनकी अगली फिल्म 'तमिल म्यूजिकल 'जीन्स' थी. शंकर द्वारा निर्देशित ये ब्लॉकबस्टर ऑस्कर में भारत की आधिकारिक सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के रूप में नामित हुई.
  • ऋषि कपूर द्वारा निर्देशित 1999 में आई औसत फिल्म 'आ अब लौट चलें' के बाद इसी साल संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में ऐश्वर्या ने शानदार एक्टिंग की. अपने अभिनय की वजह से इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार भी जीता.
  • ऐश्वर्या के डांस टैलेंट ने उन्हें सुभाष घई की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ताल' (1999) में मुख्य भूमिका दिलाई. फिल्म में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था.
  • 2003 में ऐश्वर्या ने रितुपर्णो घोष की समीक्षकों द्वारा प्रशंसित 'चोखेर बाली' के साथ बंगाली फ़िल्मों में शुरुआत की. ये फिल्म रवींद्रनाथ टैगोर के एक उपन्यास पर आधारित थी. आलोचकों ने उनकी एक्टिंग की तारीफ की.
  • 'मोहब्बतें' और 'हम किसी से कम नहीं' के बाद ऐश्वर्या ने भविष्य में होने वाले अपने ससुर अमिताभ बच्चन के साथ 'खाकी' (2004) में काम किया. फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन और तुषार कपूर भी थे.
  • ब्रिटिश फिल्म निर्देशक गुरिंदर चड्ढा ने जेन ऑस्टेन के नॉवेल प्राइड एंड प्रेजुडिस पर फिल्म 'ब्राइड एंड प्रेजुडिस' (2004) बनाई, जिसमें ऐश्वर्या नज़र आईं.
  • यह उस दौरान था जब ऐश्वर्या कथित तौर पर अभिनेता विवेक ओबेरॉय को डेट कर रही थीं. हालांकि वह सलमान के साथ रोमांस के असफल होने के बाद इसे कम महत्वपूर्ण रखना चाहती थीं. 2003 के 'कान फिल्म फेस्टिवल में भी वो एक साथ दिखाई दिए. हालांकि, विवेक के साथ 'क्यूं? हो गया न' में काम करने के बाद ऐश्वर्या ने चुपचाप रिश्ता खत्म कर लिया और आगे बढ़ गईं.
  • साल 2006 में ऐश्वर्या ने 'द मिस्ट्रेस ऑफ़ स्पाइसेज़' में हॉलीवुड अभिनेता डायलन मैकडेर्मोट के साथ अभिनय किया. ये फिल्म चित्रा दिवाकरूनी बनर्जी के उपन्यास पर आधारित थी.
  • अपने कामुक थ्रिलरों के लिए जाने जाने वाले जग मुंधरा ने किरनजीत अहलूवालिया की ट्रू स्टोरी, जिसमें उन्होंने अपने एब्यूजिव हसबैंड की हत्या कर दी थी, उस पर फिल्म प्रोवोक्ड (2006) बनाई. इसमें ऐश्वर्या मुख्य भूमिका में थीं. 'रेनकोट' और 'चोखेर बाली' के बाद कई लोगों ने इसे फिल्म ऐश्वर्या के अभिनय को शानदार माना.
  • जेपी दत्ता की उमराव जान (2006) के रीमेक में ऐश्वर्या अपने भावी पति अभिषेक बच्चन के साथ नज़र आईं. हालांकि 1981 की फिल्म के मुकाबले ऐश्वर्या और अभिषेक की जोड़ी फिल्मी परदे पर कमाल नहीं कर सकी. इस फिल्म में भले ही ऐश्वर्या खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. हालांकि फिल्म से अभिषेक बच्चन के साथ ऐश्वर्या की रियल लाइफ लव स्टोरी की शुरुआत हुई.
  • 2006 की एक्शन फिल्म 'धूम 2' में ऐश्वर्या को कास्ट किया गया. 2004 की सीक्वल 'धूम 2' में ऐश्वर्या के अपोजिट ऋतिक रोशन को कास्ट किया गया.
  • ऐश्वर्या की अगली फिल्म थी 'गुरु' जिसमें एक बार फिर से अभिषेक बच्चन उनके साथ थे. फिल्म ने उनके जीवन को एक शानदार मोड़ दिया. कनाडा में फिल्म के प्रीमियर के मौके पर अभिषेक ने उन्हें प्रपोज किया, जिसके जवाब में ऐश्वर्या ने हां कहा. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर इस खबर की घोषणा की. इस खबर ने मीडिया में हंगामा मचा दिया. मणिरत्नम द्वारा निर्देशित फिल्म 'गुरु' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की.
  • ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन ने 20 अप्रैल 2007 को शादी कर ली. दोनों की इस शादी में रिश्तेदारों के अलावा बच्चन परिवार के कुछ करीबी शामिल हुए. इस समारोह में इंडस्ट्री के बिगेस्ट स्टार्स को इग्नोर किया गया.
  • शादी के बाद भी ऐश्वर्या ने फिल्मों में काम करना जारी रखा. उन्होंने आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'जोधा अकबर' (2008) में शानदार एक्टिंग की. फिल्म में ऐश्वर्या राजपूत रानी जोधा बाई के किरदार में नज़र आईं. फिल्म में ऋतिक रोशन ने ऐश्वर्या के साथ बादशाह अकबर की भूमिका निभाई. फिल्म कुछ विवादों के बाद एक बड़ी हिट बनी.
  • शादी के बाद ऐश्वर्या और अभिषेक की पहली फिल्म राम गोपाल वर्मा की 'सरकार राज' (2008) थी, जो बेहद सफल फिल्म रही 'सरकार' (2005) की सीक्वल थी.
  • 2009 की फिल्म 'द पिंक पैंथर 2' में ऐश्वर्या एक क्रिमिनोलॉजी स्पेशलिस्ट की भूमिका में दिखीं. सोनिया सोलैंड्रेस की भूमिका में ऐश्वर्या स्टीव मार्टिन के साथ थीं. इस फिल्म में उन्होंने फिल्म के मेन विलेन की भूमिका निभाई.
  • मणिरत्नम की रावण (2010) और रावणन (2010) में ऐश्वर्या एक काल्पनिक चरित्र सीता के किरदार में नज़र आईं. रावणन दक्षिण में बहुत बड़ी हिट थी वहीं रावण 2010 की सबसे खराब फिल्मों में शुमार हुई.
  • एक अन्य दक्षिण भारतीय सुपरहिट फिल्म एंथिरन (2010) की डब रोबोट (2010) में वो रजनीकांत के अपोजिट दिखीं.
  • पांच साल बाद ऐश्वर्या राय बच्चन संजय गुप्ता की फिल्म 'जज़्बा' के साथ बड़े पर्दे पर लौट आईं.
  • ऐश्वर्या को ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित सरबजीत सिंह की बायोपिक 'सरबजीत' में देखा गया. उन्होंने सरबजीत की बहन दलबीर की भूमिका निभाई, जिसने अपने भाई को बचाना उन्होंने अपनी जिंदगी का मकसद बना लिया.
  • 2016 जैसे ही खत्म हुआ 'ऐ दिल है मुश्किल' ने यह साबित किया की ऐश्वर्या यहां रहने के लिए हैं. रणबीर के साथ उनके ऑनस्क्रीन रोमांस ने दर्शकों में काफी हलचल मचा दी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट थी जिसकी ऐश्वर्या को ज़रूरत थी.
  • 2018 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने 'फन्ने खान' में अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ एक्टिंग की.
  • 2011 में आराध्या के जन्म के बाद ऐश्वर्या ने पांच साल के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया.
  • 2009 में ऐश्वर्या को भारत सरकार ने पद्म श्री से सम्मानित किया था.
  • साल 2012 में ऐश्वर्या को फ्रांस के दूसरे सबसे बड़े ऑर्डर से सम्मानित किया गया. वो शिवाजी गणेशन, नंदिता दास और शाहरुख खान के बाद चौथी ऐसी भारतीय स्टार बनीं जिन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया.
  • 2019 में उन्होंने 'मलेफिकेंट: मिस्ट्रेस ऑफ एविल' के हिंदी गायन के लिए डब किया.
  • ऐश्वर्या को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com