कोरोना से बचाव में हैंड वॉश का है अहम रोल, पर करोड़ों झेल रहे हैं पानी की किल्लत!
डब्ल्यूएचओ ने कोरोना की रोकथाम में हैंडवॉशिंग का रोल काफी अहम बताया है, क्योंकि ये तरीका संक्रमण को फैलने से रोकेने में काफी हद तक कारगर साबित हुआ है. लेकिन भारत ही नहीं पूरे विश्व में करोड़ों लोग ऐसे हैं, जो पानी की किल्लत का सामना कर रहे हैं. इस कारण कोरोना को वहां रोक पाना काफी मुश्किल हो रहा है. जानें पानी की किल्लत से जुड़ी कुछ अहम बातें...
-
नीति आयोग के कंपोजिट वाटर मैनेजमेंट इंडेक्स 2019 के मुताबिक देश में करीब 800 मिलियन लोग पानी की कमी जैसी गंभीर समस्या का सामना करने को मजबूर है. एक और स्टडी में बताया गया है कि भारत में करीब 500 मिलियन ऐसे लोग हैं, जिनके पास हाथ धोने के लिए पानी नहीं है और ऐसे में कोरोना के संक्रमण का खतरा लगातार बना रहता है.
-
पानी की कमी डब्ल्यूएचओ के कई निर्देशों का पालन न करने पर मजबूर कर रहा है. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि अगर आप खाना खाने जा रहे हैं या किसी सार्वजनिक स्थान से लौट रहे हैं तो हाथों को करीब 20 से 30 सेकेंड तक जरूर धोएं, लेकिन भारत में लोगों को पानी की कमी से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.