गाजा: अस्पताल में विस्फोट, 500 लोगों की मौत, हमास-इज़रायल ने लगाया एक-दूसरे पर हमले का आरोप
                                        
                                        
                                            इजरायल और गाजा के बीच युद्ध लगातार भीषण होता जा रहा है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी दी कि इजरायल की तरफ से किए गए हमले में एक अस्पताल में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई.
- 
                                               इस घटना के बाद इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंयामिन नेतन्याहू ने ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा है पूरी दुनिया का पता होना चाहिए: ग़ाज़ा के बर्बर आतंकियों ने ग़ाज़ा में अस्पताल पर हमला किया न कि इज़रायली सेना ने. जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, वे अपने बच्चों की भी हत्या करते हैं.
- 
                                               17 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस में इजरायली हमले के बाद फिलिस्तीनी एक इमारत के मलबे की खोज कर रहे हैं. पिछले हफ्ते दक्षिणी इजरायल पर हमास के घातक हमले के बाद से गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या लगभग 2,750 हो गई है. फोटो: एएफपी
 
 
                                                      
 
                                                      
 
                                                      
 
                                                      
 
                                                      
 
                                                     