होमफोटोGanesh chaturthi 2024 : गणेश उत्सव पर इन रंगोलियों से सजाएं घर का द्वार, घर में आएगी सुख-समृद्धि
Ganesh chaturthi 2024 : गणेश उत्सव पर इन रंगोलियों से सजाएं घर का द्वार, घर में आएगी सुख-समृद्धि
गणेश चतुर्थी पर रंगोली बनाने की भी परंपरा है. लोग अपने मुख्य द्वार पर रंग-बिरंगे रंगों से बप्पा की आकृति को उकेरते हैं. यह भगवान गणेश की पूजा का एक अभिन्न हिस्सा है और इसे घर को सजाने और शुभता का आह्वान करने के लिए बनाया जाता है.
शुभ लाभ वाली यह रंगोली भी आप अपने मुख्य द्वार पर बना सकती हैं. लाल पीले हरे रंगों से गणेश जी की उकेरी आकृति भी आपको बनाने में आसानी होगी.
(Photo credit - insta/rangolidesignideas)
स्वास्तिक वाली यह रंगोली भी आपके लिए बेस्ट है. इसमें लाल, पीले और हरे रंग का इस्तेमाल किया गया है. इसके बीच में गणेश जी की आकृति को सफेद रंद से उकेरा गया है.
( Photo credit - insta -rangoli_nation)
ये रंगोली भी आप बना सकती हैं घर पर. इसमें आधे गोले पर सफेद रंग से गणेश जी की आकृति को उकेरा गया है. साथ ही हरे रंग के डॉट किनारे लगाए गए है. (Photo credit-insta-rangolibysakshi)
श्री गणेशाय नमः वाली यह रंगोली भी बहुत खूबसूरत है. इसमें स्वास्तिक से लेकर लक्ष्मी जी के पैर को उकेरा गया है. साथ ही आस-पास दीए जलाकर रखे गए हैं. (Photo credit - insta -rangoli_nation)
चावल और लाल पीले रंगों से बनी यह रंगोली सबसे आसान है. इसको आपको बनाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और देखने में भी यूनिक है. (Photo credit Insta : poonam_patil)
गणेश चतुर्थी पर रंगों के इस्तेमाल से बनी यह रंगोली भी आप बना सकती हैं. बीच में गणेश जी की आकृति बनी यह रंगोली और किनारे पर सफेद रंग के डॉट से सजाया गया है, जो दिखने में बहुत खूबसूरत है. (Photo credit Insta : poonam_patil)