विज्ञापन

Ganesh chaturthi 2024 : गणेश उत्सव पर इन रंगोलियों से सजाएं घर का द्वार, घर में आएगी सुख-समृद्धि

गणेश चतुर्थी पर रंगोली बनाने की भी परंपरा है. लोग अपने मुख्य द्वार पर रंग-बिरंगे रंगों से बप्पा की आकृति को उकेरते हैं. यह भगवान गणेश की पूजा का एक अभिन्न हिस्सा है और इसे घर को सजाने और शुभता का आह्वान करने के लिए बनाया जाता है.

  • शुभ लाभ वाली यह रंगोली भी आप अपने मुख्य द्वार पर बना सकती हैं. लाल पीले हरे रंगों से गणेश जी की उकेरी आकृति भी आपको बनाने में आसानी होगी. (Photo credit - insta/rangolidesignideas)
  • हरे रंगों के इस्तेमाल से बनी यह रंगोली भी आपके लिए आसान है, जिसे आप अपने मुख्य द्वार पर बना सकती हैं. (Photo credit-insta-rangolidesignideas )
  • स्वास्तिक वाली यह रंगोली भी आपके लिए बेस्ट है. इसमें लाल, पीले और हरे रंग का इस्तेमाल किया गया है. इसके बीच में गणेश जी की आकृति को सफेद रंद से उकेरा गया है. ( Photo credit - insta -rangoli_nation)
  • चूड़ी, अनाज और पीपल के पत्तों से बनी यह रंगोली भी आपके लिए एक यूनिक रंगोली साबित हो सकती है. (Photo credit - insta -rangoli_nation)
  • ये रंगोली भी आप बना सकती हैं घर पर. इसमें आधे गोले पर सफेद रंग से गणेश जी की आकृति को उकेरा गया है. साथ ही हरे रंग के डॉट किनारे लगाए गए है. (Photo credit-insta-rangolibysakshi)
  • श्री गणेशाय नमः वाली यह रंगोली भी बहुत खूबसूरत है. इसमें स्वास्तिक से लेकर लक्ष्मी जी के पैर को उकेरा गया है. साथ ही आस-पास दीए जलाकर रखे गए हैं. (Photo credit - insta -rangoli_nation)
  • फूलों वाली यह रंगोली भी आप बना सकती हैं. जिसमें लाल पीले रंगों के बेस पर गणेश जी की आकृति बनानी है. (Photo credit - insta)
  • चावल और लाल पीले रंगों से बनी यह रंगोली सबसे आसान है. इसको आपको बनाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और देखने में भी यूनिक है. (Photo credit Insta : poonam_patil)
  • गणेश चतुर्थी पर रंगों के इस्तेमाल से बनी यह रंगोली भी आप बना सकती हैं. बीच में गणेश जी की आकृति बनी यह रंगोली और किनारे पर सफेद रंग के डॉट से सजाया गया है, जो दिखने में बहुत खूबसूरत है. (Photo credit Insta : poonam_patil)
  • गणपति लिखी हुई यह रंगोली भी आपके लिए बेस्ट है. यह सबसे यूनिक रंगोली है आपके लिए. (Photo credit Insta : poonam_patil)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com