Gadar 2 ने एडवांस बुकिंग से मचाया ‘गदर', रिलीज से पहले ही कमा डाले करोड़ों!
फिल्म के टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। जैसा अनुमान लगाया जा रहा था, वैसा ही होता हुआ दिखाई दे रहा है।
-
सनी देओल-अमीषा पटेल की अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2' (Gadar 2) अगले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। जैसा अनुमान लगाया जा रहा था, वैसा ही होता हुआ दिखाई दे रहा है। Gadar 2 की एडवांस बुकिंग ने ‘गदर' मचा दिया है! फिल्म के लिए दर्शकों ने जबरदस्त रेस्पॉन्स दिखाया है।
-
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk ने एक ट्वीट में बताया है कि ‘गदर 2' ने ओपनिंग डे के लिए एक करोड़ रुपये का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। इससे पहले किए गए एक ट्वीट में Sacnilk ने बताया था कि फिल्म ने 22 हजार से ज्यादा टिकट्स बेच दिए हैं। इसके मुकाबले ओएमजी 2 ने 4 हजार एडवांस टिकट बेचे हैं।
-
‘गदर 2' की एडवांस बुकिंग का आलम यह है कि जयपुर का राज मंदिर पूरे सप्ताह के लिए येलो हो गया है। इसकी जानकारी फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने एक ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने लिखा कि ‘बस अभी बुक माई शो देखा। राज मंदिर जयपुर पूरे सप्ताह के लिए येलो है। भगवान ‘गदर 2' पर मेहरबान हैं, जबरदस्त बुकिंग हो रही है। कई सिनेमाघरों में अभी बुकिंग का खुलना बाकी है, जिसके बाद एडवांस बुकिंग और रफ्तार पकड़ सकती है।
-
बीते दिनों आए फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि सनी देओल यानी तारा सिंह का बेटा पाकिस्तानी सेना के चंगुल में फंस गया है, जहां उसे बुरी तरह से टॉर्चर किया जा रहा है। अपने बेटे को बचाने के लिए तारा सिंह एक बार फिर से पाकिस्तान पहुंच जाता है। तारा सिंह का बेटा दुश्मनों से कहता है कि आप यह दुआ मांगो कि मेरा पापे (पिता) यहां ना आए। अगर वो यहां आ गया, तो तुम्हारे इतने चीथड़े करेगा कि पूरा पाकिस्तान नहीं गिन पाएगा। तारा सिंह के पाकिस्तान पहुंचते ही शुरू होता है, जबरदस्त ऐक्शन।
-
फिल्म में लगभग वही पुरानी गदर वाली स्टारकास्ट नजर आने वाली है लेकिन अमरीश पुरी को ऑडियंस इस बार मिस करने वाली है। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल का साथ सिमरत कौर, लव सिन्हा और मनीष वाधवा दे रहे हैं। आपको बता दें कि गदर-एक प्रेम कथा आज से 22 साल पहले सन् 2001 में रिलीज हुई थी। उस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये से भी ऊपर का कारोबार किया था। तस्वीरें, @Gadar_Official से।