विज्ञापन

एडिलेड में शतक से लेकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरे शतक तक, टेस्ट में किंग कोहली की पांच 'विराट पारी'

टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास के थोड़े ही दिन बाद विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा झटका है.

  • दुनिया दुनिया का कोई भी क्रिकेट एक्सपर्ट यह जरूर मानता है कि विराट कोहली में टॉप क्लास क्रिकेट खेलने की क्षमता है. विराट का फॉर्म और उनकी फिटनेस इस बात करके पक्के सबूत हैं. (फोटो क्रेडिट: X@BCCI)
  • उम्मीद की जानी चाहिए कि बीसीसीआई के अधिकारी और एक्सपर्ट्स विराट को उनका फैसला वापस लेने के लिए मना लेंगे. आने वाले इंग्लैंड दौरे पर उनकी कमी जरूर खलेगी ऐसा कई क्रिकेट के जानकार मानते हैं. बहरहाल नजर डालते हैं विराट कोहली की पांच चुनिंदा पारियों पर: (फोटो क्रेडिट: X@BCCI)
  • 141 बनाम ऑस्ट्रेलिया (एडिलेड, 2014): यह पारी विराट कोहली की कप्तानी में पहली टेस्ट थी. पहली और दूसरी पारी दोनों में शतक लगाना (115 और 141 रन) अपने आप में कमाल था. उन्होंने चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए निडरता से बल्लेबाज़ी की और लगभग मैच भारत की झोली में डाल दिया. (फोटो क्रेडिट: X@BCCI)
  • 149 बनाम इंग्लैंड (एजबेस्टन, 2018): इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में यह पारी विराट की सबसे बेहतरीन में से एक मानी जाती है. उन्होंने स्विंग और सीम को झेलते हुए शानदार 149 रन बनाए और आलोचकों को करारा जवाब दिया. (फोटो क्रेडिट: X@BCCI)
  • 254* बनाम दक्षिण अफ्रीका (पुणे, 2019): यह विराट का टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर है. नाबाद रहते हुए उन्होंने एक विशाल दोहरा शतक जड़ा और भारत को बड़ी जीत दिलाई. यह पारी उनकी तकनीक और फिटनेस का सबूत थी. (फोटो क्रेडिट: X@BCCI)
  • 167 बनाम इंग्लैंड (विशाखापट्टनम, 2016): यह विराट का घरेलू पिच पर एक और क्लासिक प्रदर्शन था. इंग्लैंड के खिलाफ इस शतक ने भारत को मैच में बढ़त दिलाई और सीरीज़ में बढ़त बनाने में अहम भूमिका निभाई. (फोटो क्रेडिट: X@BCCI)
  • 103 बनाम श्रीलंका (गॉल, 2015): दूसरी पारी में जब भारत मुश्किल में था, तब विराट ने शतक लगाकर टीम को संभाला. यह विदेशी सरज़मीं पर एक संयमित और साहसी पारी थी, जिसने उनकी परिपक्वता दिखायी और इसे हमेशा के लिए यादगार बना दिया. (फोटो क्रेडिट: X@BCCI)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com