एडिलेड में शतक से लेकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरे शतक तक, टेस्ट में किंग कोहली की पांच 'विराट पारी'
टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास के थोड़े ही दिन बाद विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा झटका है.
-
उम्मीद की जानी चाहिए कि बीसीसीआई के अधिकारी और एक्सपर्ट्स विराट को उनका फैसला वापस लेने के लिए मना लेंगे. आने वाले इंग्लैंड दौरे पर उनकी कमी जरूर खलेगी ऐसा कई क्रिकेट के जानकार मानते हैं. बहरहाल नजर डालते हैं विराट कोहली की पांच चुनिंदा पारियों पर: (फोटो क्रेडिट: X@BCCI)
-
141 बनाम ऑस्ट्रेलिया (एडिलेड, 2014): यह पारी विराट कोहली की कप्तानी में पहली टेस्ट थी. पहली और दूसरी पारी दोनों में शतक लगाना (115 और 141 रन) अपने आप में कमाल था. उन्होंने चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए निडरता से बल्लेबाज़ी की और लगभग मैच भारत की झोली में डाल दिया. (फोटो क्रेडिट: X@BCCI)