विज्ञापन

फ्रेंच ओपन: मुगुरुजा बनी चैंपियन, 22वां खिताब जीतने से चूकीं सेरेना

फ्रेंच ओपन: मुगुरुजा बनी चैंपियन, 22वां खिताब जीतने से चूकीं सेरेना

  • स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा फ्रेंच ओपन में महिलाओं की चैंपियन बन गई हैं। उन्होंने फाइनल में सेरेना विलियम्स को हराया। यह
  • मुगुरुजा ने पहले सेरेना की सर्विस ब्रेक की।
  • हालांकि सेरेना ने आठवें गेम में मुगुरुजा की सर्विस ब्रेक कर मैच में वापसी कर ली।
  • आखिरकार मुगुरुजा ने 11वें गेम में सेरेना की सर्विस ब्रेक कर सेट 7-5 से अपने नाम कर लिया।
  • मुगुरुजा ने दूसरे सेट के पहले ही गेम में सेरेना की सर्विस तोड़ दी।
  • सेरेना ने करारा जवाब देते हुए मुगुरुजा की सर्विस ब्रेक कर दी।
  • धीरे-धीरे मुगुरुजा मैच में हावी होती गईं और सेट सेरेना के हाथ से फिसलने लगा।
  • मुगुरुजा को सेरेना की सर्विस पर चैंपियन बनने के चार मौके मिले लेकिन वह इसे भुना नहीं सकी।
  • इसके बाद अपनी सर्विस बरकरार रख मुगुरुजा ने सेरेना पर 7-5, 6-4 से जीत हासिल कर ली।
  • मुगुरुजा की यह पहली ग्रैंड स्लैम जीत है। साथ ही वह 1998 में अरांचा सांचेज विकारियो के बाद खिताब जीतने वाली पहली स्पेनिश महिला बनीं। उन्होंने विंबलडन में 2015 में फाइनल में सेरेना से मिली हार का बदला भी ले लिया।
  • इस जीत के साथ मुरुगुजा विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गईं।
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com