फ्रेंच ओपन: मुगुरुजा बनी चैंपियन, 22वां खिताब जीतने से चूकीं सेरेना
फ्रेंच ओपन: मुगुरुजा बनी चैंपियन, 22वां खिताब जीतने से चूकीं सेरेना फ्रेंच ओपन: मुगुरुजा बनी चैंपियन, 22वां खिताब जीतने से चूकीं सेरेना जून 04, 2016 21:46 pm IST Published On जून 04, 2016 21:46 pm IST Last Updated On जून 05, 2016 10:22 am IST Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा फ्रेंच ओपन में महिलाओं की चैंपियन बन गई हैं। उन्होंने फाइनल में सेरेना विलियम्स को हराया। यह Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email मुगुरुजा ने पहले सेरेना की सर्विस ब्रेक की। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email हालांकि सेरेना ने आठवें गेम में मुगुरुजा की सर्विस ब्रेक कर मैच में वापसी कर ली। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email आखिरकार मुगुरुजा ने 11वें गेम में सेरेना की सर्विस ब्रेक कर सेट 7-5 से अपने नाम कर लिया। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email मुगुरुजा ने दूसरे सेट के पहले ही गेम में सेरेना की सर्विस तोड़ दी। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email सेरेना ने करारा जवाब देते हुए मुगुरुजा की सर्विस ब्रेक कर दी। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email धीरे-धीरे मुगुरुजा मैच में हावी होती गईं और सेट सेरेना के हाथ से फिसलने लगा। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email मुगुरुजा को सेरेना की सर्विस पर चैंपियन बनने के चार मौके मिले लेकिन वह इसे भुना नहीं सकी। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email इसके बाद अपनी सर्विस बरकरार रख मुगुरुजा ने सेरेना पर 7-5, 6-4 से जीत हासिल कर ली। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email मुगुरुजा की यह पहली ग्रैंड स्लैम जीत है। साथ ही वह 1998 में अरांचा सांचेज विकारियो के बाद खिताब जीतने वाली पहली स्पेनिश महिला बनीं। उन्होंने विंबलडन में 2015 में फाइनल में सेरेना से मिली हार का बदला भी ले लिया। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email इस जीत के साथ मुरुगुजा विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गईं।