'एयरलिफ्ट', 'साला खड़ूस' देखने में मशगूल हैं ये सितारे
'एयरलिफ्ट', 'साला खड़ूस' देखने में मशगूल हैं ये सितारे
-
बॉलीवुड की स्टाइलिश जोड़ी शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा स्पोर्टी गेटअप में मुंबई में मल्टीप्लेक्स के बाहर नजर आई। शिल्पा ने जहां नीली जीन्स के साथ काले रंग का कार्डिगन पहना था और सफेद टीशर्ट को मैचिंग जूतों से टीम अप किया, पति राज भी डेनिम और टीशर्ट में नजर आए। फोटो: वरिंदर चावला।