विज्ञापन

फोन हो या मेल, कभी ना रखें ये कॉमन पासवर्ड

कई बार पासवर्ड हैक हो जाता है और डेटा चोरी हो जाता है. इसका एक कारण आसान पासवर्ड रखना भी है.

  • मोबाइल हो या लैपटॉप, दोनों में पासवर्ड का इसलिए इस्तेमाल किया जाता है जिससे डेटा सुरक्षित रह सके.
  • लेकिन कई बार पासवर्ड हैक हो जाता है और डेटा चोरी हो जाता है. इसका एक कारण आसान पासवर्ड का रखना भी है.
  • सबसे कॉमन पासवर्ड है 123456. इस पासवर्ड को आसानी से हैक किया जा सकता है.
  • 123456789 भी बहुत कॉमन पासवर्ड है. लोग इसे इसलिए यूज करते हैं कि ये आसानी से याद रहता है. पर इसे हैक करने में हैकर्स को परेशानी नहीं होती.
  • Password भी एक कॉमन पासवर्ड है. इसमें इंग्लिश के कैपिटल और लोअर करेक्‍टर भी होते हैं. लेकिन इसे हैकर जरूर ट्राई करते हैं.
  • पांचवे नंबर पर आता है 111111. इसे भी आसान पासवर्ड समझकर लोग रख लेते हैं. पर ये भी सेफ नहीं है.
  • 123123 भी कॉमन पासवर्ड है. इस तरह के पैटर्न वाले पासवर्ड रखने ही नहीं चाहिए.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com