विज्ञापन

देव दीपावली के मौके पर दिव्य दिखा काशी, दीपों की रोशनी में जगमगाया गंगा घाट

देव दीपावली के मौके पर बुधवार शाम वाराणसी के घाटों में शानदार नजारा देखने को मिला. लाखों दीयों से गंगा नदी के किनारे जगमगा उठे. दीयों की रोशनी से पूरा शहर चमक उठा और लोग भक्ति में डूब गए.

  • देव दीपावली के पावन पर्व पर बुधवार की शाम काशी शहर दिव्यता और भव्यता के अद्भुत संगम में डूब गया.
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को देव दीपावली की शुभकामनाएं दीं और वाराणसी में गंगा तट पर जगमगाते घाटों की तस्वीरें साझा कीं. मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'बाबा विश्वनाथ की पावन नगरी आज देव दीपावली की अद्वितीय चमक से जगमगा रही है.'
  • बता दें दिवाली के 15 दिन बाद कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली मनाई जाती है. यह त्योहार भगवान शिव की राक्षस त्रिपुरासुर पर विजय का प्रतीक है.
  • देव दीपावली की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमो घाट पर पहला दीप प्रज्वलित करके की.
  • देव दीपावली महोत्सव को ऑपरेशन सिंदूर के नाम समर्पित किया गया, जिसमें देश की वीर माताओं के आंचल को नमन किया गया.
  • सरकार द्वारा इस बार 10 लाख दीपों का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन जन सहभागिता से यह संख्या बढ़कर 15 से 25 लाख दीपों तक पहुंच गई.
  • इन दीपों में एक लाख गाय के गोबर से निर्मित पर्यावरण अनुकूल दीप भी शामिल थे.
  • घाटों, तालाबों, कुंडों और देवालयों पर दीपों की शृंखला ने काशी को सुनहरी माला की तरह सजा दिया. परंपरा के साथ आधुनिकता का संगम चेत सिंह घाट पर दिखा, जहां 25 मिनट का थ्रीडी प्रोजेक्शन मैपिंग शो ‘काशी-कथा' प्रस्तुत किया गया.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com