होमफोटोदेव दीपावली के मौके पर दिव्य दिखा काशी, दीपों की रोशनी में जगमगाया गंगा घाट
देव दीपावली के मौके पर दिव्य दिखा काशी, दीपों की रोशनी में जगमगाया गंगा घाट
देव दीपावली के मौके पर बुधवार शाम वाराणसी के घाटों में शानदार नजारा देखने को मिला. लाखों दीयों से गंगा नदी के किनारे जगमगा उठे. दीयों की रोशनी से पूरा शहर चमक उठा और लोग भक्ति में डूब गए.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को देव दीपावली की शुभकामनाएं दीं और वाराणसी में गंगा तट पर जगमगाते घाटों की तस्वीरें साझा कीं. मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'बाबा विश्वनाथ की पावन नगरी आज देव दीपावली की अद्वितीय चमक से जगमगा रही है.'
घाटों, तालाबों, कुंडों और देवालयों पर दीपों की शृंखला ने काशी को सुनहरी माला की तरह सजा दिया. परंपरा के साथ आधुनिकता का संगम चेत सिंह घाट पर दिखा, जहां 25 मिनट का थ्रीडी प्रोजेक्शन मैपिंग शो ‘काशी-कथा' प्रस्तुत किया गया.