विज्ञापन

दिल्ली के चुनावी फेस्टिवल में दिखा वोटर्स का गजब उत्साह, देखिए वोटिंग डे की फोटोज

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार सुबह सात बजे से 70 सीटों के लिए मतदान जारी है. चुनाव में 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है और 1.56 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

  • दिल्ली के चुनाव के दिन महिलाओं में गजब उत्साह दिख रहा है. कई पोलिंग बूथ पर महिलाओं की लंबी कतार नजर आ रही है.
  • दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने बुधवार को राज निवास मार्ग स्थित एक मतदान केंद्र पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपना वोट डाला.
  • दिल्ली चुनाव में राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी वोट डाला. वोट डालने के बाद वोटिंग साइन दिखाते हुए स्वाति मालीवाल.
  • दिल्ली सीएम आतिशी पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालते हुए. वोट डालने पहुंची आतिशी ने लोगों से भी वोट डालने की अपील की.
  • इस बार के दिल्ली चुनाव में फर्स्ट टाइन वोटर्स भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाते हुए दिल्ली की फर्स्ट टाइम वोटर.
  • बीजेपी सांसद और सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज वोट डालने के बाद वोटिंग साइन दिखाते हुए.
  • दिल्ली के चुनाव में लोग वोट डालने के बाद फोटो भी क्लिक करा रहे हैं. पोलिंग बूथ पर बने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी क्लिक करते दिल्ली के वोटर्स.
  • दिल्ली चुनाव के दिन पोलिंग बूथ पर वोटर्स की उंगली पर वोटिंग स्याही लगाता हुआ मतदान अधिकारी.
  • दिल्ली की 70 सीटों पर निर्दलीय समेत कुल 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला दिल्ली की एक करोड़ छप्पन लाख जनता करेगी.
  • दिल्ली में वोटिंग के दिए बुजुर्ग महिला व्हील चेयर पर वोट डालने के लिए पहुंचीं. बच्चा हो या फिर बूढ़े हर कोई इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है.
  • भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने भी अपनी फैमिली संग वोट डाला. इसके बाद उन्होंने फैमिली संग फोटो भी क्लिक कराई.
  • दिल्ली के चुनावी पर्व में दिल्ली में आम से लेकर खास तक हिस्सा ले रहा है. सीजेआई संजीव खन्ना वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाते हुए.
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में मतदान केंद्र पर पहुंचीं और सुबह करीब नौ बजे अपना वोट डाला.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com