विज्ञापन

Cyclone Biparjoy: चक्रवात बिपरजॉय की वजह से कई जगहों पर भरा पानी, तो कहीं टूट गया पुल, देखें तस्वीरें

चक्रवात बिपरजॉय के बाद कच्छ ज़िले के भुज के कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला. चक्रवात के प्रभाव से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं. वहीं, राजस्थान में बिपरजॉय चक्रवात तूफान के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित रेल यातायात प्रभावित हुआ है और रेलवे प्रशासन ने संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 14 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है.

  • कच्छ: कच्छ जिले में शुक्रवार को चक्रवात बिपरजॉय के आने के बाद हुई भारी बारिश के बाद एक क्षेत्र में जलभराव देखने को मिला. (पीटीआई फोटो)
  • कच्छ: कच्छ जिले में शुक्रवार को चक्रवात बिपरजॉय के बाद आई बाढ़ से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. (पीटीआई फोटो)
  • कच्छ: कच्छ जिले के मांडवी में शुक्रवार को चक्रवात बिपरजॉय के लैंडफॉल के बाद स्थिति सामान्य होने के बाद लोग मांडवी बंदरगाह से गुजरते हुए. (पीटीआई फोटो)
  • पोरबंदर: गुजरात के पोरबंदर में शुक्रवार को चक्रवात बिपरजॉय के लैंडफॉल के बाद तेज हवा के कारण बिलबोर्ड क्षतिग्रस्त हो गए. (पीटीआई फोटो)
  • कच्छ: भुज में चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है. तेज हवा और भारी बारिश के कारण पुल टूट गया. (एएनआई फोटो)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com