विज्ञापन

कुछ ही देर में लैंडफॉल करेगा बिपरजॉय, देखें कैसा है गुजरात के तटों का नजारा

तूफान बिपरजॉय गुजरात की ओर बढ़ रहा है. आज शाम तक यह कच्छ जिले के जखाऊ पोर्ट से टकरा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, सौराष्ट्र, द्वारका और कच्छ के समुद्री तट के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. 74,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचा दिया गया है. गुजरात में NDRF की 19 टीमें तैनात की गई हैं.

  • यह गुजरात के गोमती घाट का एक दृश्य है. बिपरजॉय तूफान के आज शाम तक गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ पोर्ट से टकराने की आशंका जताई जा रही है. फोटो: पीटीआई
  • गुरुवार को चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर कच्‍छ के तटीय और निचले इलाकों से निकाले जाने के बाद लोगों को आश्रय घरों तक पहुंचा दिया गया है. फोटो: पीटीआई
  • तटरक्षक बलों के अनुसार 'बिपरजॉय' जब लैंडफॉल करेगा, तो हवा की रफ्तार 120 से 150 किमी प्रति घंटे होगी. यह गुजरात के गोमती घाट का दृश्य है. फोटो: पीटीआई
  • माना जा रहा है कि बिपरजॉय तूफान शाम 4 से 8 बजे के बीच मांडवी और कराची के बीच सौराष्ट्र और कच्छ और पाकिस्तान के निकटवर्ती तट को पार कर सकता है. मांडवी में तेज हवाएं और बारिश शुरू हो चुकी है. फोटो: पीटीआई
  • द्वारका में चक्रवात बिपरजॉय के लैंडफॉल से पहले द्वारकाधीश मंदिर के पास घाट सुनसान नजर आ रहे हैं. फोटो: पीटीआई
  • गुरुवार को कच्छ जिले के नलिया गांव में, चक्रवात बिपरजॉय से पहले सरकार की सलाह के बाद कर्मचारी ईंधन स्टेशन को कवर करते हुए. फोटो: पीटीआई
  • मुंबई में भी चक्रवात बिपारजॉय का असर देखा जा रहा है. यहां गुरुवार को चक्रवात बिपारजॉय के लैंडफॉल से पहले मरीन ड्राइव पर ऊंची लहरें उठती दिखाई दे रही हैं. फोटो: पीटीआई
  • 15 जून, 2023 को चक्रवात बिपारजॉय के लैंडफॉल से पहले जखाऊ पोर्ट से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में मांडवी समुद्र तट पर तेज लहरों को दर्शाता हवाई दृश्‍य. फोटो: एएफपी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com