टी20 लीग: पंजाब ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया, अंक तालिका में चौथे स्थान पर
Updated: 27 अक्टूबर, 2020 12:46 PM पंजाब ने कोलकाता को 8 विकेट से हराकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर जगह बनाई.
शुभमन गिल ने 45 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 57 रन की धमाकेदार पारी खेली.
कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने 25 गेंदों पर 40 रन की शानदार पारी खेली.
मोहम्मद शमी ने पंजाब के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए.
मनदीप सिंह ने नाबाद 66 रन बनाए. उन्होंने 56 गेंदों का सामना किया और आठ चौके और दो छक्के लगाए.
क्रिस गेल ने अर्धशतकीय पारी खेली. गेल ने 29 गेंदों पर 51 रन बनाए. उन्होंने दो चौके और पांच छक्के मारे.
मनदीप सिंह और क्रिस गेल ने 100 रन की साझेदारी करते हुए पंजाब को 8 विकेट से जीत दिलाई.