सिंगल चार्ज में 320KM चलने वाली Citroen eC3 भारत में लॉन्च, 5 साल में देगी 15 लाख का फायदा, Tata Tiago EV को देगी टक्कर
Citroen ने आज भारतीय बाजार में Citroen eC3 को लॉन्च कर दिया है।
-
Citroen के सेविंग कैलकुलेटर के अनुसार, Citroen eC3 पांच साल में करीबन 15,20,453 रुपये की बचत कर सकती है। अगर आप रोजाना 150 किमी कार चलाते हैं और पेट्रोल की कीमत (दिल्ली में) 96.72 (लगभग 97 रुपये) है तो इसके हिसाब से एक पेट्रोल कार की तुलना में Citroen eC3 करीब 15 लाख रुपये की बचत करेगी। हालांकि अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल की कीमत और डेली ड्राइविंग के आधार पर यह बचत ऊपर नीचे हो सकती है।
-
Citroen eC3 में पर्मानेंट मैग्नेटिक सिंक्रोनॉज मोटर दी गई है जो कि 57PS की पावर और 143NM का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। भारतीय बाजार में आने के बाद इस ईवी का मुताबला Tata Tiago EV से हो सकता है, क्योंकि करीब 8.69 लाख रुपये की शुरुआती (एक्स शोरूम) कीमत में आने वाली यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 315 किमी की रेंज का दावा करती है।
-
इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को किसी भी 15amp प्लग पॉइंग द्वारा 10 से 100 प्रतिशत तक सिर्फ 10 घंटे 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। वहीं DC फास्ट चार्जर द्वारा 10 से 80 प्रतिशत सिर्फ 57 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। सबसे खास और जरूरी बात यह है कि यह इलेक्ट्रिक कार MIDC साइकल के मुताबिक, एक बार चार्ज होकर 320 किमी की रेंज प्रदान कर सकती है।