NDTV Khabar

तस्‍वीरों में देखें जब बेंगलुरु की झील में लगी आग....

Updated: 17 फ़रवरी, 2017 11:38 AM

बेंगलुरु में अचानक बेलंदूर झील में आग लग गई. देखते ही देखते आसमान धुंए से भर गया. आनन-फानन में अग्निशामक दल को सूचना दी गई.

तस्‍वीरों में देखें जब बेंगलुरु की झील में लगी आग....

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल माना जा रहा है कि झील में आग प्रदूषण के कारण लगी.

तस्‍वीरों में देखें जब बेंगलुरु की झील में लगी आग....

बेलंदूर झील में भारी प्रदूषण की वजह से झाग निकलता रहता है. इसमें पहले भी कई बार आग लगी है. हालांकि पहले आग झाग के अंदर तक ही सीमित रहती थी लेकिन इस बार उसका दायरा बढ़ गया.

तस्‍वीरों में देखें जब बेंगलुरु की झील में लगी आग....

एक अधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच के मुताबिक आग झील के पानी में हुई रासायनिक प्रक्रिया की वजह से लगी और सूखे पत्तों तक पहुंची जिससे वे धू-धू करके जलने लगे. बेलंदूर झील के बगल में वरतूर लेक है.

तस्‍वीरों में देखें जब बेंगलुरु की झील में लगी आग....

वैज्ञानिकों के मुताबिक आग लगने की सबसे बड़ी वजह पानी में बढ़ता प्रदूषण है. झील के आसपास वेटलैंड होने के बावजूद आवश्यक क्षमता के मुताबिक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगाया गया है.

तस्‍वीरों में देखें जब बेंगलुरु की झील में लगी आग....

आग के बाद उठे धुएं को देखकर अंदाजा लगाया जा सका है आग कितनी भयानक थी.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com