विज्ञापन

घर में यहां रोज जलाएं दीया, बढ़ेगा धन-धान्‍य

हिंदू धर्म में दीया जलाने का विशेष महत्‍व है. पूजा से जुड़े नियमों में दीया जलाना जरूरी बताया गया है.

  • हिंदू धर्म में पूजा के समय दीया जलाना शुभ माना गया है. सुबह-शाम की पूजा में दीया जलाना जरूरी बताया गया है. मान्‍यता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
  • भगवान की पूजा व आरती में दीया जलाने का विधान है. इसके अलावा घर के मुख्‍य द्वार पर भी दीया जलाना अत्‍यंत शुभकारी माना गया है.
  • मान्‍यता है कि गोधुली बेला में घर के मुख्य द्वार पर दीया जलाने से घर में सुख-समृद्धि आती है. मां लक्ष्‍मी का वास बना रहता है.
  • मुख्‍य द्वार पर प्रतिदिन दीया जलाने से नकारात्मक प्रभाव घर से दूर रहते हैं.
  • घर के मुख्‍य द्वार पर सरसों या तिल के तेल का दीया जलाया जा सकता है.
  • घर के मुख्‍य द्वार के साथ ही संध्‍या के समय तुलसी पर भी एक जलता दीया रखना चाहिए. इससे धन की तंगी दूर होती है.
  • शास्त्रों में भी दीपक जलाने को जीवन की परेशानियां दूर करने वाला बताया गया है. अग्नि को पवित्र और दोषों का दूर करने वाला माना गया है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com