विज्ञापन

Asian Games 2023: अदिति अशोक ने जीता सिल्‍वर मेडल, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय महिला गोल्फर

भारतीय गोल्फ के इतिहास में वह अभूतपूर्व क्षण था जब अदिति अशोक ने हांग्जो में जारी एशियाई खेलों में सिल्वर मेडल जीता. भारतीय गोल्फ के इतिहास में अदिति मेडल जीतने वाली पहली महिला गोल्फर बनी है.

  • एशियन गेम्स में भारत के खाते में एक और पदक जुड़ गया है. गोल्फर अदिति अशोक ने 8वें दिन महिला व्यक्तिगत गोल्फ में एतिहासिक सिल्वर मेडल जीता है. फोटो: AFP
  • गोल्फर अदिति अब भारत की पहली महिला बन गई, जिन्होंने एशियन गेम्स के गोल्फ इवेंट में मेडल जीता है. फोटो: AFP
  • इसी के साथ उन्होंने एशियाई खेलों में इतिहास रच दिया है. वह इन खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला गोल्फर बन गई हैं. फोटो: AFP
  • यह गोल्फ में भारत का चौथा व्यक्तिगत पदक था. लक्ष्मण सिंह और शिव कपूर ने 1982 और 2002 सत्र में स्वर्ण जीता था जबकि राजीव मेहता ने 1982 में सिल्वर जीता था. फोटो: AFP
  • अदिति गोल्ड मेडल जीतने के करीब थी. उनके पास सात स्ट्रोक की लीड थी लेकिन आखिरी में वह दो स्ट्रोक पिछड़ गईं और गोल्ड मेडल से चूंक गईं. फोटो: AFP
  • अदिति अशोक भारत की अब तक की सबसे दमदार गोल्फर साबित हुई हैं. टोक्यो ओलंपिक में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. फोटो: @Instagram/aditigolf
  • अदिति बचपन से ही गोल्फ में बड़ा नाम कमाती रही हैं. महज 13 साल की उम्र में ही उन्होंने राज्य स्तरीय गोल्फ ट्राफियां जीतना शुरू कर दिया था. फोटो: @Instagram/aditigolf
  • चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 में भारत के नाम अब तक 40+ मेडल दर्ज हो चुके हैं. सातवें दिन तक भारत की झोली में कुल 38 पदक थे. फोटो: @Instagram/aditigolf
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com