विज्ञापन

एशिया कप 2018: भारत का अफगानिस्तान के खिलाफ बेनतीजा रहा रोमांचक मुकाबला

एशिया कप 2018 के सुपर 4 दौर में मंगलवार को खेला गया भारत और अफगानिस्तान का मैच बेहद ही रोमांचक रहा, लेकिन इस मैच का नतीजा नहीं निकल सका. मैच टाई हो गया. भारतीय टीम अफगानिस्तान से मिले 253 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. भारत को लोकेश राहुल (60), रायडू (57) ने बेहद की शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन अन्य बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना रवैये से भारत जीत की दहलीज पर पहुंच कर भी जीत का स्वाद नहीं चख सका. अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद शहजाद ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 116 गेंदों में 124 रन की पारी खेली.

  • अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. मुहम्मद शाहजाद (124) के बेहतरीन शतक ने अफगानिस्तान को बढ़िया शुरुआत दिलाई. (सभी तस्वीरें: AFP)
  • मुहम्मद नबी (64) के अर्धशतक की बदौलत अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 252 रन बनाए.
  • भारत के लिए ओपनिंग करने आए अंबाती रायडू और केएल राहुल ने 110 रन की अच्छी साझेदारी के जरिए भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई
  • केएल राहुल ने 66 रन 60 गेंदों में बनाकर लक्ष्य तक पहुंचने के लिए भारत के स्कोर की अच्छी नींव रखी.
  • वहीं अफगानिस्तान के गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते गए और मैच टाई पर खत्म हुआ.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com