विज्ञापन

आशिकी-2 के सिंगर ने की शादी, देखें Wedding Photos

सुन रहा है ना तू रो रहा हूं मैं, तेरी गलियां...गलियां तेरी गलियां और दिल चीज़ तुझे दे दूं जैसे सुपरहिट गाने गाने वाले सिंगर अंकित तिवारी ने शादी कर ली. कानपुर के रहने वाले अंकित की शादी पल्लवी शुक्ला से हुई. यहां देखें इस शादी की सभी तस्वीरें.

  • अंकित तिवारी उत्तरप्रदेश के कानपुर से हैं. उनकी मम्मी भी भक्तिगीत गाती थीं.
  • अंकित तिवारी ने फिल्मों के अलावा सोनी टीवी, स्टार प्लस और कलर्स जैसे कई टीवी धारावाहिकों के लिए संगीत दिया.
  • अंकित तिवारी की शादी पल्लवी शुक्ला से हुई.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com