होमफोटोअमिताभ बच्चन को बीएससी में मिले थे इतने नंबर, बोले- पहले लेक्चर में ही...
अमिताभ बच्चन को बीएससी में मिले थे इतने नंबर, बोले- पहले लेक्चर में ही...
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने इस बात का खुलासा किया है कि फेल होने के बाद अगले साल उन्होंने बीएससी में कितने अंक प्राप्त किए थे. उन्होंने यह भी कहा कि एक लेक्चर में भाग लेने के बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ था.
दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक करने वाले अमिताभ ने "कौन बनेगा करोड़पति 16" पर खुलासा किया कि उन्हें बीएससी में केवल 42 प्रतिशत अंक मिले थे.
अभिनेता ने शेयर करते हुए कहा कि पहले ही लेक्चर में समझ आ गया था कि उन्होंने गलती की है. उन्होंने कहा, "10 साल में हमने सीखा था साइंस में स्कोप है, वो 45 मिनट में खत्म कर दिया".
उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि वे पहली बार फेल हो गए थे. 1962 में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल करने वाले अमिताभ ने कहा, ''पहली बार मैं असफल रहा फिर जब मैंने बड़ी मुश्किल से प्रयास किया तो मुझे 42 प्रतिशत अंक मिले".
81 वर्षीय अमिताभ 'आनंद', 'परवाना', 'रेशमा और शेरा', 'बॉम्बे टू गोवा', 'दीवार', 'शोले', 'कभी-कभी', 'हेरा फेरी', 'अमर अकबर एंथोनी', 'त्रिशूल', 'डॉन', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'सुहाग', 'नसीब', 'लावारिस' जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं.