विज्ञापन

अमिताभ बच्चन ने की 'स्वस्थाग्रह' की शुरुआत, बोले- स्वच्छ हवा, स्वच्छ पानी जरूरी

अमिताभ बच्चन ने कहा स्वच्छ भारत ही स्वस्थ भारत का निर्माण करेगा, उन्होंने कहा, स्वस्थाग्रह' लोगों को सभी के स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के लिए चलाई गई.

  • अमिताभ बच्चन ने कहा स्वच्छ भारत ही स्वस्थ भारत का निर्माण करेगा, उन्होंने कहा, स्वस्थाग्रह' लोगों को सभी के स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के लिए चलाई गई.
  • कैंपेन एंबेसडर अमिताभ बच्चन ने 12 घंटे के 'एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ भारत' की शुरुआत की.
  • अमिताभ ने कहा कि सभी के लिए स्वच्छ हवा, स्वच्छ पानी और सभी के लिए पौष्टिक भोजन इसका उद्देश्य है.
  • प्रणब रॉय और आरबी से राकेश कपूर ने अमिताभ के साथ चर्चा के लिए मौजूद थे.
  • सैंड कलाकार, सर्वम पटेल भी कार्यक्रम का हिस्सा बने.
  • कला के माध्यम से मैसेज देने के लिए सर्वम पटेल ने स्वस्थाग्रह के लिए आर्ट बनाई.
  • 'स्वस्थाग्रह', महात्मा गांधी के सत्याग्रह से प्रेरित है, जो सत्य और अहिंसा के लिए एक-दूसरे को जोड़ने के लिए चलाई गई थी. वहीं 'स्वस्थाग्रह' लोगों को सभी के स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के लिए चलाई गई.
  • आरबी के सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन ने कहा, कि प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करना हमारी रणनीति का हिस्सा है.
  • सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी बनेगा स्वच्छ भारत 'स्वस्थाग्रह' की चर्चा का हिस्सा बने.
  • बनेगा स्वच्छ भारत के शुभारंभ पर अमिताभ बच्चन पहली किट सुनीता सुरेश कांबली को दी! Swasth किट के लिए दान करने के लिए ndtv.com/donate पर लॉग ऑन करें.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com