होमफोटो737 दिन बाद आजाद हुए वे 20 और खुशी में रोया इजरायल, देखिए तस्वीरें
737 दिन बाद आजाद हुए वे 20 और खुशी में रोया इजरायल, देखिए तस्वीरें
हमास ने सोमवार को सीजफायर के तहत सभी 20 जीवित बंधकों को रिहा कर दिया. इस युद्धविराम ने गाजा पट्टी में दो साल से चल रहे युद्ध को रोक दिया है, जिसमें हज़ारों फिलिस्तीन मारे गए.
बंधकों की यह रिहाई ऐसे समय में हुई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजराइल और हमास के बीच अमेरिका की मध्यस्थता से हुए युद्धविराम एवं बंधक समझौते का जश्न मनाने के लिए इज़राइल में हैं.
इजरायली स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक मोशे बार ने कहा, "आशा और खुशी के साथ-साथ, उन बंधकों के परिवारों के लिए अपार दुःख भी है, जो मारे गए. इजरायल में उनकी आत्मा को शांति मिलेगी."