विज्ञापन

Adipurush Collection Day 1 : पहले दिन इतनी कमाई कर सकती है आदिपुरुष, शाहरुख खान की पठान छूट जाएगी बहुत पीछे!

इंडस्‍ट्री अनुमान लगा रही है कि आदिपुरुष का रिलीज डे कलेक्‍शन रिकॉर्ड बना सकता है।

  • साल 2023 में जिन फ‍िल्‍मों ने अबतक नाम कमाया है, उनमें शाहरुख खान की पठान (Pathaan) और अदा शर्मा स्‍टारर ‘द केरला स्‍टोरी' (The Kerala Story) सबसे आगे हैं। अब 16 जून को रिलीज होने जा रही अभिनेता प्रभास, कृति सेनन की फ‍िल्‍म आदिपुरुष (Adipurush) दोनों फ‍िल्‍मों को पछाड़ सकती है। इंडस्‍ट्री अनुमान लगा रही है कि आदिपुरुष का रिलीज डे कलेक्‍शन रिकॉर्ड बना सकता है।
  • आदिपुरुष में लीड रोल निभा रहे प्रभास, भगवान राम की भूमिका में हैं। अभिनेत्री कृति सेनन ने जानकी यानी माता सीता की भूमिका निभाई है। लक्ष्‍मण के किरदार में हैं सनी सिंह। रावण की भूमिका में अभिनेता सैफ अली खान दिखाई देंगे। आदिपुरुष का टीजर पिछले साल आया था, जिस पर काफी विवाद हुआ था। खासतौर पर सैफ अली खान के रावण के लुक को लेकर।
  • फ‍िल्‍म के मेकर्स ने इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'आदिपुरुष' को जिन स‍िनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, वहां एक सीट हनुमान जी के लिए खाली रहेगी। ऐसा शायद ही किसी फ‍िल्‍म के लिए पहले किया गया होगा। यह भी एक वजह है कि फैंस इस फ‍िल्‍म को देखने के लिए काफी उत्‍साहित हैं।
  • पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आदिपुरुष ने देश की 3 नेशनल चेन्‍स में अबतक 3.50 लाख टिकट्स बेच डाले हैं। टिकटों की ये बिक्री इस वीकेंड के लिए हुई है। फ‍िल्‍म के हिंदी वर्जन के लिए पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस अबतक 2.30 लाख टिकटों की बिक्री कर चुके हैं। तेलुगु वर्जन के लिए तीनों ने अबतक 1.20 लाख टिकट बेचे हैं।
  • इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk ने अनुमान लगाया है कि आदिपुरुष रिलीज डे यानी शुक्रवार के दिन 80 करोड़ रुपये की कमाई भारत में कर सकती है। यह शुरुआती अनुमान है। गैजेट्स 360 हिंदी अनुमानों की पुष्टि नहीं करता। अगर फ‍िल्‍म यह रिकॉर्ड बना पाती है, तो वह इस साल की सबसे बड़ी फ‍िल्‍मों में से एक पठान को भी पीछे छोड़ देगी। पठान ने भारत में पहले दिन 57 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
  • Sacnilk ने अनुमान लगाया है आदिपुरुष की पहले दिन की कमाई का बड़ा हिस्‍सा फ‍िल्‍म के तेलेगु वर्जन से आएगा। उस संस्‍करण में यह फ‍िल्‍म 60 करोड़ रुपये पहले दिन कमा सकती है। हिंदी वर्जन से 25 करोड़ रुपये की कमाई पहले दिन होने का अनुमान अबतक लगाया गया है। तस्‍वीरें @omraut से।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com