तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का लगभग ढाई महीने तक चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उपचाराधीन रहने बाद सोमवार रात 11:30 बजे निधन हो गया. ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) की 68-वर्षीय प्रमुख को रविवार को कार्डियक अरेस्ट हुआ था. आइए देखते हैं, उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें...
द्रविड़ कषगम के संस्थापक तथा तांताई पेरियार के नाम से मशहूर ईवी रामास्वामी के साथ जयललिता. यही संगठन बाद में दो टुकड़ों - डीएमके तथा एआईएडीएमके - में बंट गया, जो तमिलनाडु की राजनीति में आज तक छाए हुए हैं.