भारत के पसंदीदा 5 स्ट्रीट फूड, ये नहीं खाया तो क्या खाया
इंडियन फूड की जब बात आती है तो हम स्ट्रीट फूड को कैसे भूल सकते हैं. सड़कों के किनारे लगे हुए ठेलों में मिलने वाले ये टेस्टी स्नैक हर किसी के मुंह में पानी लाने के लिए काफी होते हैं. इनको देखकर खुद को खाने से रोक पाना बहुत ही मुश्किल होता है. चाट हो या गोलगप्पे या फिर झालमूडी ये सभी टेस्टी और चटपटे व्यंजन देखकर आपका मन जरूर ललचाएगा. यहां हम आपके आपके लिए लेकर आए हैं इंडिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कुछ स्ट्रीट फूड की एक लिस्ट, आइए डालते हैं इन पर एक नजर.
-
मुंबईकर्स को कुरकुरे मसालेदार आलू बोंडा से को नरम बन के अंदर मसालेदार लहसुन, पुदीने और मूंगफली की चटनी के साथ भर कर बनाया जाता है. यह एक ऐसा फूड है जो मुंबई की सड़कों पर आपको दिखाई दे ही जाएगा और सिर्फ मुंबईकर्स भी नहीं बल्कि देश के दूसरे हिस्सो में भी इसको खूब पसंद किया जाता है.