विज्ञापन

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में 2 पैसेंजर ट्रेन आपस में टकराईं, 13 लोगों की मौत, कई घायल

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में बड़ा रेल हादसा हुआ है. यहां दो ट्रेनों के टकराने से ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गईं. हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है और 50 से ज़्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

  • ट्रेन हादसा उस वक़्त हुआ जब विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर से टकरा गई. हादसा विजयनगरम ज़िले में अलमांडा-कंकटपल्ली के बीच हुआ. फोटो: पीटीआई
  • राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है. पीएम ने रेल मंत्री से हादसे से प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद देने को कहा है.फोटो: पीटीआई
  • पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान किया गया है, वहीं घायलों को पीएम राहत कोष से 50-50 हज़ार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी.फोटो: पीटीआई
  • मृतकों को परिजनों को रेलवे की ओर से 10-10 लाख रुपए दिए जाएंगे. वहीं गंभीर रूप से घायलों को रेलवे 2.5-2.5 लाख रुपए देगा. रेलवे ने घायलों को 50-50 हज़ार रुपए की मदद देने की बात कही हैं.फोटो: पीटीआई
  • पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना लगभग शाम सात बजे पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के वाल्टेयर उपखंड के विजयनगरम-कोत्तावलासा रेलवे सेक्शन में अलामंदा और कांतकपल्ले के बीच हुई. फोटो: पीटीआई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com