रातों-रात कोलावरी डी सॉन्ग से फेमस हुए एक्टर धनुष को उनकी वाइफ ऐश्वर्या ने फन के रूप में ये गाना गाने को कहा था। जोकि बहुत ही कम समय में देश भर के लोगों की जबान पर चढ़ गया।
कोलावरी सॉन्ग को पूरा रिकॉर्ड करने में धनुष को महज 20 मिनट ही लगे थे। जल्द ही धनुष द्वारा लिखा हुआ इस सॉन्ग का हिंदी वर्जन भी लोगों को सुनने को मिलेगा।
कोलावरी-डी का वीडियो उसकी ऑफिशियल रिलीज से पहले ही लीक हो गया था और लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया। धनुष ने हाल ही में कोलावरी-डी का फाइनल वर्जन शूट किया था, जोकि लोगों को उनकी आने वाली तमिल फिल्म '3' में देखने को मिलेगा।
जिस दिन से कोलवरी सॉन्ग रिलीज हुआ है उस दिन से #KolaveriDi को टि्वटर पर 200 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है, क्योंकि हैशटैग ने 179 से 14,907 पर छलांग लगाई है।
कोलावरी-डी ने देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में लोकप्रियता बटोरी है। सॉन्ग ने द टाइम मैगजीन वेबसाइट, द हफिंगटन पोस्ट और बीबीसी जैसी विदेशी वेबसाइट मीडिया का भी ध्यान अपनी ओर खींचा था।
कोलावरी-डी गाने कई वर्जन हम सुन चुके हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ किए गए अन्ना आंदोलन में भी इसका एक वर्जन सुनने को मिला था। इसके अलावा यूपी चुनाव और पंजाब की राजनीति में भी इस सॉन्ग के अलग-अलग वर्जन सुनने को मिले हैं।
कोलावरी भले ही 2011 के म्यूजिक कैलेंडर में एक लैंडमार्क बन गया हो, लेकिन धनुष की लोकप्रियता बढ़ाने में भी इस गाने का अहम रोल रहा है। धनुष खुद कहते हैं कि किसे पता था सॉन्ग इतना बड़ा हिट होगा, लेकिन अच्छा है। मुझे जो मिला है मैं उससे खुश हूं।