Advertisement

Elections 2019: पीठासीन अधिकारी ने की डेटा में गड़बड़ी की कोशिश, चांदनी चौक के एक बूथ पर दोबारा हुई वोटिंग

आयोग ने प्रारूप में गलत जानकारी भरने के कारण पीठासीन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
चुनाव आयोग ने 19 मई को हुए चुनाव को फिर से कराने का आदेश दिया था.
नई दिल्ली:

चांदनी चौक संसदीय सीट के बूथ नंबर 32 पर पीठासीन अधिकारी की गड़बड़ी की वजह से चुनाव आयोग को दोबारा मतदान कराना पड़ा. दरअसल इस बूथ के पीठासीन अधिकारी ने ईवीएम परीक्षण के लिए डाले गए वोट को डिलीट नहीं किया और अपनी गलती छिपाने के लिए वोटिंग डेटा में हेरफेर करने की कोशिश की. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि चुनाव आयोग ने पीठासीन अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने और 19 मई को हुए चुनाव को फिर से कराने का आदेश दिया था.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने की बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

अधिकारियों ने बताया कि ऐसा पाया गया कि पीठासीन अधिकारी ने 12 मई को परीक्षण के लिए डाले गए मतों को नहीं हटाने (डिलीट) की गलती को छिपाने के लिए प्रारूप 17ए में भरे विवरणों में हेरफेर की कोशिश की.

यह भी पढ़ें: वोट डालकर आ रहे व्यक्ति की गोली मार कर हत्या, दोस्त गिरफ्तार

एक अधिकारी ने कहा कि परीक्षण के लिए डाले गए मतों को डिलीट नहीं करने के लिए उन्हें सजा नहीं होती लेकिन उन्होंने डेटा में हेरफेर करने की कोशिश की जो गंभीर अपराध है. उन्होंने कहा, 'उन्होंने प्रारूप में गलत जानकारी भरी. उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी.'  (इनपुट-भाषा)

Featured Video Of The Day
India Heatwave: कैसे पहाड़ी इलाकों में भी इस बार तापमान बेकाबू होता जा रहा है? | Weather News

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: