लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के मद्देनजर पंजाब के अमृतसर में बूथ नंबर 123 पर पुन: मतदान किए जा रहे हैं. यहां पर चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को प्रशंसा प्रमाण पत्र दे रही है. यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी बुधवार को लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगी. इसके अलावा सोनिया गांधी दिल्ली में मायावती से भी मुलाकात कर सकती हैं. केंद्र में सत्ता में वापसी होने पर एनडीए के एजेंडा के बारे में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान आज खुलासा कर सकते हैं. वे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से चर्चा करेंगे.
#WestBengal: Polling underway at polling station number 200 in North Kolkata parliamentary constituency. ECI had declared void the poll held on 19 May at the polling station. pic.twitter.com/w3C85wZ1eY
- ANI (@ANI) May 22, 2019