
जब भी लोग कहीं घूमने जाते हैं तो उससे पहले अपने लिए एक बढ़िया सा होटल बुक करते हैं. पूरे ट्रिप में इसी होटल में वो अपने खास पल बिताते हैं, लेकिन ये कई बार काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो जाता है. कई ऐसे मामले सामने आते हैं, जिनमें होटल रूम से प्राइवेट वीडियो लीक होते हैं और कपल्स को शर्मिंदा होना पड़ता है. इसीलिए आपको होटल में चेकइन से पहले कुछ बातों पर ध्यान जरूर देना चाहिए, जिससे आपके साथ कभी भी ऐसा कुछ नहीं हो सकता है.
बुकिंग करते हुए बरतें सावधानी
सबसे पहले आपको होटल बुकिंग करते हुए सावधानी बरतनी होगी. जब भी होटल बुक करें तो उसकी रेटिंग और रिव्यू जरूर पढ़ लें, किसी भी ऐसे होटल को बुक न करें, जिसमें ज्यादा बुकिंग न होती हो. अक्सर लोग सस्ते के चक्कर में ऐसे छोटे होटल रूम बुक कर लेते हैं. ऐसे ही होटलों में खुफिया कैमरे और बाकी चीजें होने के चांस ज्यादा होते हैं. ऐसा नहीं है कि आपको बहुत ज्यादा महंगा होटल ही बुक करना है, लेकिन आप मिड रेंज का होटल देख सकते हैं.
चेकइन के बाद करें ये काम
होटल में चेकइन करने के बाद सबसे पहले तो अपने रूम को अच्छी तरह से लॉक कर लें, इसके अलावा ये देखना भी जरूरी है कि चाबी वाले होल से आपका बेड या रूम कितना नजर आ रहा है. इसके लिए आप अंदर से ही चाबी होल में डाल सकते हैं, इससे बाहर से आपके रूम में कोई नहीं झांक पाएगा.
- चेकइन करने के बाद आपको सबसे पहले ये देखना है कि कहीं कोई छिपा हुआ कैमरा तो नहीं लगा है.
- कैमरा चेक करने के लिए आप सभी लाइट बंद करके अपने मोबाइल का कैमरा खोलकर पूरे रूम को स्कैन कर सकते हैं.
- अगर कोई कैमरा लगा होता है तो मोबाइल के कैमरे में लाइट जलने लगती है, ऐसा होने पर तुरंत उस जगह को चेक करें.
- रूम में लगे मिरर, स्विच और रिमोट को भी अच्छी तरह से चेक कर लें. इसके अलावा जितने भी होल हैं, उन्हें बंद कर दें.
- बाथरूम के शॉवर में भी कैमरा लगा हो सकता है, इसके अलावा टॉयलेट सीट और बल्ब के होल्डर को भी ध्यान से देखें.
हाईजीन का भी रखें खयाल
आपको होटल में चेकइन करने के बाद अपनी हाईजीन का भी खयाल रखना होगा, इसके लिए आप बेडशीट और तकिए के कवर चेक करें. अगर ये गंदे हैं तो तुरंत इन्हें बदलने के लिए कहें. इसके अलावा अगर आपको किसी चीज को लेकर शक होता है तो आप होटल मैनेजमेंट को बता सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं