2024 Trending hair style : साल 2024 स्टाइल और फैशन के लिहाज से भी बहुत खास रहा. इस साल के कुछ ऐसे हेयर स्टाइल रहे जो लड़कियों और महिलाओं की पहली पसंद बने रहे. साथ ही, सुंदरता और स्टाइल को नई दिशा देने में भी सफल रहे. अगर आप नए साल में अपनी हेयर स्टाइल में बदलाव करने के बारे में सोच रहे हैं, तो फिर इन हेयरस्टाइल को जरूर अपनाएं. ये न केवल आपके लुक को अपडेट करेंगे, बल्कि सुंदरता में भी चार चांद लगा देंगे.
सर्दियों में इन 5 चीजों से करें चेहरे की मालिश, त्वचा का रूखापन होगा दूर, निखर जाएगा चेहरा
शार्ट हेयर
इस हेयर स्टाइल के ट्रेंड में आने की वजह श्रद्धा कपूर हैं. श्रद्धा ने इस साल अपने नए हेयर लुक से लोगों को दीवाना बना दिया. अपने नए हेयर कट की फोटो जैसे ही उन्होंने इंस्टा पर शेयर की सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसके बाद कॉलेज गोइंग लड़कियां हों या फिर वर्किंग सभी ने इस हेयर को अपनी स्टाइल का हिस्सा बनाया. यह हेयर स्टाइल उन लोगों के लिए बेस्ट है, जिन्हें शार्ट हेयर रखना पसंद है.
शोल्डर लेंथ वेवी हेयर
अपनी क्यूट स्माइल और एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेनी वाली यामी गौतम की शोल्डर लेंथ वेवी हेयर भी लोगों को खूब भाया. इस हेयर कट को भी आप इस नए साल में अपनी हेयर स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं.
स्लीक बन हेयरस्टाइलस्लीक बन हेयरस्टाइल भी साल 2024 में खूब ट्रेंड किया. यह स्टाइल ऐसा है जिसे आप सूट, ड्रेस और साड़ी किसी के साथ कैरी कर सकती हैं. स्लीक बन को कियारा से लेकर करीना तक ने अपनी स्टाइल का हिस्सा बनाया. दीपिका और करीरना सूट के साथ जबकि कियारा ने साड़ी के साथ कैरी किया.
हाफ ओपन हेयर
इस साल हाफ ओपन हेयर स्टाइल भी लोगों ने अपनी स्टाइल का हिस्सा बनाया. आलिया, आथिया सेट्टी और अन्नया पांडे ने वेडिंग फंक्शन में सूट के साथ इस हेयर स्टाइल को कैरी करके अपने पूरे लुक को कंप्लीट किया था.
चाहे आप कुछ क्लासी और सिम्पल चाहती हों, या फिर एक मॉडर्न और कूल लुक, इनमें से कोई भी हेयरस्टाइल आप अपने बालों में बना सकती हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं