Winter plant care tips outdoor : सर्दियों का मौसम आते ही हर जगह मुरझाए हुए पौधे नजर आते हैं. पत्तियां पीली पड़ जाती हैं और उनकी ग्रोथ भी रुक जाती है. ऐसा इस वजह से होता है, क्योंकि सर्दियों में नमी हो जाती है. जिसकी वजह से मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी होने लगती है. सूरज पत्तों को हरा रखने में मदद करते हैं. लेकिन सर्दियों में ऐसा होना थोड़ा मुश्किल होता है और ठंड की वजह से पौधे की जड़ें भी कमजोर हो जाती हैं. इस समय में पौधों की ज्यादा देखभाल जरुरी होती है. आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आपके मुरझाए हुए पौधे एक बार फिर खिल उठेंगे और इसके लिए आपको सिर्फ 10 रुपये खर्च करने होंगे.
10 रुपये में खरीदनी है ये चीज
सर्दियों में पौधों की देखभाल करने के लिए आपको सिर्फ एक चीज खरीदनी है. वो है एप्सम सॉल्ट. एप्सम सॉल्ट को मैग्नीशियम सल्फेट भी कहते हैं. ये आसानी से किसी भी मेडिकल शॉप या किराने की दुकान पर मिल जाता है. गार्डनिंग में इसका इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है. पौधों के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. ये सॉल्ट पौधों को हरा रखने में मदद करता है.साथ ही मिट्टी को पोषक तत्व प्रदान करता है जो पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होता है.
कैसे करना है इसका इस्तेमाल
एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है. इसके लिए एक लीटर पानी लें. उसमें आधा चम्मच एप्सम सॉल्ट मिला लें. अब इस घोल को पौधों की जड़ों पर डालें. इस घोल को रोज पौधों पर नहीं डालना है. इन्हें महीने में सिर्फ एक बार इस्तेमाल करना है. एक बार इस्तेमाल करके देखकर ही आपको इसके फायदे नजर आने लगेंगे.

बरतें ये सावधानी
एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां बरतना भी जरुरी है. पानी का घोल बनाते समय ज्यादा मात्रा में ये न डालें. हर हफ्ते इसका इस्तेमाल नहीं करना है. वहीं जो पौधे पहले से ठीक हैं उनमें जरूरत से ज्यादा इसका इस्तेमाल न करें. एप्सम सॉल्ट का घोल डालने से पहले ये चेक कर लें कि मिट्टी में नमी मौजूद है कि नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं