Oscars 2022: इस साल के ऑस्कर्स की अगर कोई सबसे ज्यादा सुर्खियों में आई खबर है तो वो एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) के कोमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को मारे गए चांटे की है. क्रिस रॉक ने जेडा (Jada Pinkett Smith) को लेकर मज़ाक किया था जिसपर विल ने अपना पारा खोते हुए लाइव टीवी पर सबके सामने क्रिस पर हाथ उठा दिया. जेडा पिंकेट स्मिथ जो खुद भी एक एक्ट्रेस हैं पिछले कुछ सालों से बालों से जुड़ी बीमारी एलोपीशिया से गुजर रही हैं जिसका खुलासा उन्होंने 2018 में किया था.
एलोपीशिया क्या है | What is Alopecia
यूएस के डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विसेस के अनुसार, एलोपीशिया एरिएटा (Alopecia Areata) एक ऐसी कंडीशन है जिसमें शरीर का इम्यून सिस्टम हेयर फोलिकल्स पर अटैक करता है और बाल छड़ने लगते हैं. सीधे शब्दों में कहें तो इस कंडीशन में शरीर ही सिर पर बालों को हानि पहुंचाता है जिससे बाल झड़ जाते हैं. ये कंडीशन ज्यादातर चेहरे और सिर पर असर करती है.
एलोपीशिया में बाल थोड़े-थोड़े करके टूटते हैं, लेकिन कई मामलों में बालों का तेजी से गिरना भी देखा गया है. हालांकि इस बीमारी में व्यक्ति की सेहत सामान्य ही रहती है.
क्यों होता है एलोपीशियारिसर्च में अबतक यह नहीं पता चला है कि इसका मुख्य कारण क्या है लेकिन ये माना जाता है कि एलोपीशिया का होना वातावरण और जेनेटिक्स पर निर्भर करता है. इसमें शुरुआती दौर में बाल सिर पर पैचेस बनाते हुए टूटते हैं, कई लोग अपने सिर के सभी बाल खो देते हैं और सबसे रेयर केसेस में पूरे शरीर के बाल झड़ जाते हैं.
जेडा ने अपनी कंडीशन के बारे में जिक्र करते हुए 2018 में कहा था कि उनके लिए यह भयानक था. उनके रोजाना मुट्ठीभर बाल गिरते थे जिस चलते उन्होंने सारे बाल काटने का फैसला किया.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Oscars 2022: पत्नी पर जोक मारा तो Will Smith ने होस्ट को जड़ा थप्पड़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं