Wajan Kam Kaise Kare: शरीर को बीमारियों से दूर रखने के लिए वजन को कंट्रोल में रखना बेहद जरूरी है. अगर आप अपने बढ़े हुए वजन से परेशान हैं और इसे कम करने के लिए मदद की तलाश में हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपके साथ कुछ ऐसी टिप्स शेयर करने वाले हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है और आपको फिट रख सकती हैं.
सबसे तेजी से वजन कम कैसे होता है?
मूंग दाल: मूंग डाल फाइबर और प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स है. अगर आप इसे खाते हैं, तो पेट को लंबे समय तक भरा रख सकते हैं और भूख को कंट्रोल कर सकते हैं, जिससे वजन घटाने में सहायता मिल सकती है. अगर आप वेट को कम करना चाहते हैं, तो इसे अपने रूटीन में शामिल कर सकते हैं.
रागी: सर्दियों में रागी का सेवन फायदेमंद माना जाता है. यह फाइबर और प्रोटीन का अच्छा सोर्स है. यह अमीनो एसिड के कारण फैट को कम करने में मदद करता है और वजन घटाने में सहायता करता है, जो लोग हेल्दी तरीके वजन कम करना चाहते हैं उनको रागी जरूर खानी चाहिए.
ओट्स: ओट्स फाइबर से भरपूर है, जो पेट को लंबे समय तक भरा रखकर भूख नहीं लगने देती. सुबह के समय नाश्ते में ओट्स का सेवन वजन कम करने के लिए बेहद फायदेमंद माना जा सकता है. आप चाहें, तो इसे दूध, दही या पानी के साथ पका कर इसका सेवन कर सकते हैं.
नट्स और सीड्स: बादाम, अखरोट, चिया सीड्स और फ्लैक्स सीड्स में हेल्दी फैट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाते हैं और वजन को कम करने में मदद कर सकते हैं. रोजाना एक मुट्ठी नट्स और सीड्स का सेवन फायदेमंद माना जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: 4 घंटे की नींद, फिर भी फुल एनर्जी, कैसे कुछ लोग कम सोकर भी रहते हैं सुपरएक्टिव? जानिए इसके पीछे का साइंस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं