विज्ञापन

गली के कुत्ते ने काट लिया है तो डॉक्टर के पास भागने से पहले ऐसे करें उपचार, कम होगा रेबीज का खतरा

Dog Bite Treatment: डॉक्टर मिक्की मेहता ने बताया है कि जब कुत्ता काटे तो सबसे पहले क्या करना चाहिए, कौन से आसान घरेलू उपाय किए जा सकते हैं और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

गली के कुत्ते ने काट लिया है तो डॉक्टर के पास भागने से पहले ऐसे करें उपचार, कम होगा रेबीज का खतरा
कुत्‍ता काट ले तो तुरंत क्या करें?

Dog Bite Treatment: कुत्ते का काट लेना एक गंभीर स्थिति है, जिसे हल्के में लेना खतरनाक साबित हो सकता है. अगर सही समय पर इलाज न किया जाए, तो घाव बढ़ सकता है और रेबीज जैसी जानलेवा बीमारी का खतरा भी हो सकता है. ऐसे में कुत्ते के काटने पर डॉक्टर के पास जाने से पहले तुरंत कुछ कदम उठाना बेहद जरूरी हो जाता है. मामले को लेकर NDTV संग हुई बातचीत के दौरान ग्लोबल होलिस्टिक हेल्थ गुरु और स्प्रिचुअल लाइफ कोच डॉक्टर मिक्की मेहता ने बताया है कि जब कुत्ता काटे तो सबसे पहले क्या करना चाहिए, कौन से आसान घरेलू उपाय किए जा सकते हैं और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. ये जानकारी आपके और आपके परिवार के लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है. आइए जानते हैं क्या कहते हैं एक्सपर्ट-

खाली पेट नींबू पानी पीना चाहिए या नहीं? आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया इसे पीने से पहले जान लें ये जरूरी बात

सबसे पहले घबराएं नहीं, गहरी सांस लें

डॉक्टर बताते हैं, सबसे पहले तो सांसों को जितना हो सके शांत रखें ताकि आपका ब्लड प्रेशर नॉर्मल रह सके नहीं तो जख्म में छिपा रेबीज आपके खून में अधिक मात्रा में प्रवेश कर सकता है. जब कोई कुत्ता काट ले, तो सबसे पहले मन को स्थिर करें.

जख्म को साफ करें 

घाव को तुरंत बहते पानी से धोएं, उसपर कोई एंटीसेप्टिक लगाकर हल्के से साफ करें ताकि विषाणु बाहर निकल जाएं. 

खून बहने दें

अगर घाव से थोड़ा खून निकल रहा है, तो उसे कुछ समय के लिए बहने दें. इससे कीटाणु बाहर निकल सकते हैं. लेकिन अगर खून ज्यादा बह रहा है, तो साफ कपड़े से दबा दें और फौरन डॉक्टर से संपर्क करें.

एंटी-रेबीज इंजेक्शन 

कुत्ता चाहे गली का हो या अपने घर पर पाला हुआ. अगर वो आपको काट ले, तो 24 घंटे के अंदर नजदीकी अस्पताल जाकर चिकित्सक से मिलें और टिटनेस और एंटी-रेबीज वैक्सीन जरूर लें. 

कुत्ते का व्यवहार देखें 

अगर कुत्ता आसपास का ही हो और आप उसे पहचानते हों, तो कुछ दिनों तक उसके व्यवहार पर नजर रखें. अगर वह कुत्ता बीमार या पागल जैसा दिखे, तो डॉक्टर को तुरंत बताएं.

डॉक्टर मिक्की मेहता बताते हैं, गली के कुत्ते के काटने को कभी भी हल्के में न लें. शुरुआती सावधानी और सही इलाज से आप बड़ी परेशानी से बच सकते हैं. 

अस्वीकरण सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com