Cauliflower benefits : वैसे तो फूलगोभी सर्दियों की सब्जी है. इस मौसम में लोग बड़े ही चाव से खाते हैं. इसकी सब्जी तो बनती ही है साथ में पराठे भी लोग खूब चाव से खाते हैं. लेकिन गर्मी के मौसम में लोग इसे खाने से कतराते हैं जबकि इस मौसम में भी फूलगोभी की सब्जी खा सकते हैं. इसके आपको कई लाभ मिलेंगे जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा. इसमें विटामिन सी, के, बी6, फोलेट और पोटेशियम जैसे गुण पाए जाते हैं. इतनी ही नहीं फूलगोभी में एंटीऑक्सीडेंट, इंदोल 3 कार्बिनोल और सल्फाराफेन जैसे तत्व भी पाए जाते हैं.
गर्मी में फूल गोभी खाने के फायदे
पाचन के लिए बेस्टआजकल बाहर के अनहेल्दी फूड और भागदौड़ भरी जिंदगी में अकसर लोगों का पेट खराब रहता है. इसके लिए वे या तो खाने से समझौता कर लेते हैं या फिर दवाईयां खा लेते हैं. जिन लोगों का पाचन सही नहीं रहता है वे फूलगोभी का सेवन कर सकते हैं. इससे उनका पाचन तंत्र स्वस्थ बना रहेगा. एक बात और बता दें इसको शुगर के पेशेंट भी खा सकते हैं.
इन गलत आदतों के कारण शरीर की बढ़नी लगती है चर्बी, आप भी लीजिए सुधार
मजबूत इम्यून सिस्टमहरी सब्जियों शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत करती हैं. तो इस लिहाज से भी यह सब्जी बहुत लाभाकारी मानी जाती है. तो इसे डाइट में शामिल करना फायदेमंद ही है.
संक्रमण से लड़ने में मददकोविड जैसी महामारी से बचने के लिए भी फूलगोभी काफी लाभदायक होती है. इसके सेवन से आपकी बॉडी संक्रमित रोगों से सुरक्षित रहेगी.
वजन कम करेआजकल लोग वजन कम (Weight loss) करने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं जिम से लेकर योगा क्लास ज्वाइन करते हैं. कुछ लोग डाइट प्लान तक ले लेते हैं, लेकिन आप अगर गोभी का सेवन करना शुरू कर देते हैं तो आपकी समस्या का अच्छा सॉल्यूशन मिल जाएगा.
हड्डियां करे मजबूतआजकल युवा, बुजुर्ग समेत कई लोग हड्डियों की समस्याओं से परेशान रहते हैं. ऐसी स्थिति में गोभी खाने से आपकी बॉडी स्ट्रॉन्ग और हड्डियां मजबूत रहेगी. यह हड्डियों के लिए बेस्ट ऑप्शन के तौर पर वर्क करता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
जब रूसी पियानोवादक ने संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं