विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2022

Aditya Narayan के वेट लॉस जर्नी से लीजिए Belly Fat कम करने के टिप्स, 6 हफ्तों में वजन आ जाएगा कंट्रोल में

Celebrity weight loss tips : आखिर 42 दिन में 6 किलो वजन आदित्य ने कैसे कम कर लिया. मीडिया में यह खबर आते ही लोगों के अंदर जिज्ञासा जाग गई है. उन्होंने ऐसी कौन सी डाइट और एक्सरसाइज की जिससे उनका वेट लॉस इतनी तेजी से हुआ.

Aditya Narayan के वेट लॉस जर्नी से लीजिए Belly Fat कम करने के टिप्स, 6 हफ्तों में वजन आ जाएगा कंट्रोल में
Weight loss : 6 हफ्ते में आदित्य नारायण ने वजन किया कम.

Aditya Narayan Weight loss tips : सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. जिसकी वजह उनका 6 हफ्तों के अंदर 6 किलो वजन कम करना है. यह सुनकर हर कोई हैरान हो गया है कि आखिर 42 दिन में 6 किलो वजन आदित्य ने कैसे कम कर लिया. मीडिया में यह खबर आते ही लोगों के अंदर जिज्ञासा जाग गई है आखिर उन्होंने ऐसी कौन सी डाइट और एक्सरसाइज की जिससे उनका वेट लॉस इतनी तेजी से हुआ. तो बता दें कि एक न्यूज पेपर की वेबसाइट के अनुसार उनकी न्यूट्रिशनिस्ट ने उन्हें फूल गोभी के चावल (Cauliflower rice) खाने की सलाह दी थी. 


यह सुनते ही दिमाग में पहला सवाल तो यही उठता है फूल गोभी का भी चावल होता है ? तो आपको बता दें कि फूल गोभी के चूरे को जो देखने में सफेद चावल लगता है, उसे कहते हैं. तो चलिए जानते हैं आखिर इसके खाने के फायदे और बनाने की विधि.

इस लत को छुड़ाने में हरी इलायची और सौंफ होती है असरदार, ऐसे करें इस्तेमाल

फूल गोभी का चावल ऐसे बनाएं

ताजी फूल गोभी लीजिए फिर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए. फिर उन्हें किस लीजिए. इसके बाद पकाकर खा लीजिए. ऐसा करने से वजन पर काबू पा लेंगे. इसके अलावा फूल गोबी चावल खाने के क्या फायदे हैं वह भी जान लीजिए.

प्रेगनेंसी में लाभदायक

इसको खाने से प्रेगनेंट महिलाओं को बहुत लाभ होते हैं, क्योंकि इसमें फोलेट की भरपूर मात्रा पाई जाती है. जो कि गर्भवती महिला के लिए बहुत जरूरी होता है. 

पाचन के लिए अच्छा

फूल गोभी में डायटरी फाइबर होते हैं जो कि कब्ज से राहत दिलाने में सहायक होते हैं. इसको चावल की तरह खाने पर वजन तेजी से घटेगा. वहीं हाई ब्लड प्रेशर वालों के लिए भी यह बहुत फायदेमंद है. साथ में इम्यूनिटी भी कम होती है.

बढ़ती उम्र में स्किन का रखें खास ख्याल, झुर्रियों और डार्क सर्कल्स से रहेंगी बची, त्वचा भी रहेगी चमकदार और बेदाग

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com