विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2021

Weight Loss V/S Fat Loss: सेहत के लिए वेट लॉस या फैट लॉस क्या है जरूरी, चलिए जानते हैं आज

फैट का बढ़ना अपने साथ कई मुश्किलें लेकर आता है. जिसमें मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल शामिल है. दिल के कई रोगों की जड़ भी बढ़ा हुआ फैट हो सकता है. इसलिए वेट लॉस से पहले फैट लॉस जरूरी है.

Weight Loss V/S Fat Loss: सेहत  के लिए वेट लॉस या फैट लॉस क्या है जरूरी, चलिए जानते हैं आज
सिर्फ फैट लॉस से काम नहीं चलेगा वेट लॉस पर ध्यान देना होगा.
नई दिल्ली:

वेट लॉस करना या फैट लॉस करना क्या एक ही बात है. आमतौर पर डाइटिंग करने वाले इन दोनों बातों में कंफ्यूज रहते हैं कि वे वजन घटाना चाहते हैं या कोशिश फैट कम करने की है. आपका वर्कआउट और डाइटिंग सही दिशा में जाए इसके लिए इन दोनों के बीच अंतर समझ लेना बेहद जरूरी है. ताकि आप जब भी पसीना बहाएं ये पता रहे कि आप वाकई किस उद्देश्य से डाइटिंग कर रहे हैं.

lbevs2og

क्या है वेट लॉस और फैट लॉस?

जब बात वजन घटाने की होती है तब उसका आशय किलो से वजन घटने का होता है. जिसमें मांसपेशियों के कम होने से लेकर शरीर का फैट और पानी सब कम होने की बात होती है. पर जब सिर्फ फैट लॉस की  बात हो तो सिर्फ शरीर का अतिरिक्त फैट घटाने की बात होती है. इसे आसानी से कुछ यूं समझें कि जब आप अपने किसी पुराने कपड़े में दोबारा फिट होना चाहते हैं तब सिर्फ फैट लॉस से काम नहीं चलेगा वैट लॉस पर ध्यान केंद्रित करना होगा. पर बात अगर स्वास्थ्य की दृष्टि से होगी तो वेट लॉस से ज्यादा फैट लॉस को बेहतर समझा जाएगा.

कैसे समझें कि आप वैट लॉस कर रहे हैं या फैट लॉस?

वैट लॉस को ट्रैक करने के कई तरीके हो सकते हैं. सबसे आसान तरीका है वजन नापने वाली मशीन, जिसके कांटे या डिजिटल फिगर चुटकियों में बता देते हैं कि आपने कितना वजन घटाया. पर फैट लॉस को नापने के लिए थोड़ी जहमत उठानी पड़ती है. बायोइलेक्ट्रिकल इंपिडेंस स्केल या कैलीपर्स की मदद से ही आप शरीर में मौजूद फैट की सही मात्रा जान सकते हैं.

h5lt74d8

Photo Credit: iStock

इसलिए जरूरी है फैट लॉस

फैट का बढ़ना अपने साथ कई मुश्किलें लेकर आता है. जिसमें मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल शामिल है. दिल के कई रोगों की जड़ भी बढ़ा हुआ फैट हो सकता है. इसलिए वेट लॉस से पहले फैट लॉस जरूरी है.

ज्यादा चर्बी कैसे घटाएं?

वजन घटाने और फैट घटाने को कंपेयर करें तो वजन आसानी से घट जाता है लेकिन फैट घटाना आसान नहीं है. क्रैश डाइट, वर्कआउट्स सब पहले वजन घटाने में कारगर होते हैं फिर फैट घटाने की बात होती है. इसलिए फैट लॉस करना हो तो कुछ एक्सट्रा एफर्ट्स जरूरी हैं. चर्बी घटाने के लिए सबसे पहले डाइट में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाना जरूरी है. स्ट्रेंथ ट्रेनिंग वर्कआउट जरूर करें. तेजी और ताकत के साथ की जाने वाली ये एक्सरसाइज आसानी से फैट बर्न करती हैं.

cardio exercises for belly fat loss

Photo Credit: iStock

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com