विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2017

वॉक करने से फिट रहने के साथ होता ये बड़ा फायदा, सर्वे में हुआ खुलासा

वॉक करने से फिट रहने के साथ होता ये बड़ा फायदा, सर्वे में हुआ खुलासा
टहलने से न सिर्फ आपको फिट रहने में मदद मिलती है बल्कि इसे सबसे प्रभावी अवसाद रोधी के तौर पर भी देखा जा रहा है क्योंकि टहलने वाले 97 फीसद लोगों ने यह महसूस किया कि इससे उनकी मानसिक और भावनात्मक सेहत में भी मदद मिली.

मैक्स बूपा वॉक फॉर हेल्थ सर्वे के मुताबिक नियमित रूप से टहलने वाले करीब 97 फीसद लोगों ने अपनी मानसिक और भावनात्मक सेहत में सुधार महसूस किया.
मैक्स बूपा वॉक फॉर हेल्थ सर्वे बयस्कों और बुजुगोर्ं के टहलने के व्यवहार का एक अध्ययन है जिसे चार शहरों में किया गया. इनमें दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर और जयपुर शामिल हैं. सर्वेक्षण में यह भी सामने आया कि टहलने से सभी आयुवर्ग के लोगों को तनाव नियंत्रण में मदद मिलती है. (एजेंसियों से इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टहलना, वॉक, मॉर्निंग वॉक, अवसाद, अवसाद की दवाएं, Walk, Morning Walk, Tension, Depression