
विराट अनुष्का की हनीमून की पहली फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विराट-अनुष्का के हनीमून की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
दोनों रोम में मना रहे हैं हनीमून
21 दिसम्बर को दिल्ली में होगा रिसेप्शन
देखें विराट-अनुष्का की शादी का पूरा एल्बम
साल 2017 की यह सबसे बड़ी शादी हर किसी के जुबान पर है. विराट-अनुष्का की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ हैं. आपको बता दें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की ये गुपचुप शादी इटली के शहर फ्लोरेंस के बोर्गो फिनोशिटो (Borgo Finocchieto) रिज़ॉर्ट में हुई. इस शादी में सिर्फ खास दोस्त और फैमिली मेंबर ही रहे. जल्द ही ये दोनों भारत लौटने वाले हैं. 21 दिसंबर को दिल्ली के होटल ताज में ग्रेंड रिसेप्शन की तैयारियां जोरों पर हैं. यहां विराट और अनुष्का के रिश्तेदार और दोस्त शरीख होंगे.
हल्दी-मेहंदी से सगाई-फेरे तक, 25 Photos में देखें अनुष्का-विराट का Wedding Album
विराट-अनुष्का की शादी के बाद पहली फोटो
विराट-अनुष्का की हल्दी, मेहंदी, सगाई, फेरे से लेकर विदाई तक की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए. हाल ही में शादी के बाद विराट-अनुष्का की ये फोटो वायरल हुई, जिसमें वह दोनों इटली में एक पार्टी में दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों में देखें #Virushka का पूरा Wedding Album
जब विराट ने गाया अनुष्का के लिए गाना
ये वीडियो विराट-अनुष्का की कॉकटेल पार्टी का है. जहां विराट खास दोस्तों के सामने अनुष्का के लिए गाने के ज़रिए अपनी फीलिंग्स शेयर कर रहे हैं. इस गाने को सुन अनुष्का भी बहुत इमोशनल हो रही हैं.
देखें वीडियो - विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने रचाई शादी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं